मुरैना के एक छोटे से बच्चे जिले का नाम भारत में रोशन किया है. यश तोमर ने यूसी मास की परीक्षा में चैंपियन और चैंपियंस की ट्रॉफी हासिल की है. इसके आलावा अब 3 दिसम्बर को मलेशिया में होने वाली यूसी मास की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी करेगा.
Source link