Bharatpur News: भरतपुर से टूटकर नया जिला बने डीग के कैथवाड़ा थाने का निलंबित थानाधिकारी कमरुद्दीन खान फरार है. कमरुद्दीन खान और उसके दलाल के पिछले दिनों एक महिला के साथ अश्लील फोटो वायरल हुए थे. उसके बाद महिला ने थानेदार और दलाल के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था. उसके बाद से दोनों अभी तक फरार हैं.
Source link