मथुरा40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुठभेड़ के बाद मौजूद बलदेव पुलिस और एसओजी टीम
मथुरा में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में 3 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ में घायल बदमाशों में से 2 लुटेरे हैं तो एक बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
7 साल से चल रहा था फरार
थाना कोसी क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पुलिस की कुख्यात इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। 16 दिसंबर 2016 को कोसी कस्बा में प्रतिष्ठित व्यापारी कृष्ण पाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 7 वर्ष से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश गोपाल पुत्र सुरेश फरार चल रहा था।

मुठभेड़ में घायल गोपाल 7 साल से फरार चल रहा था
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी
शुक्रवार की रात कोसी पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि हत्या की वारदात में फरार 25 हजार रूपए का इनामी बदमाश गोपाल कोटवन की तरफ से गोपाल बाग नहर की पटरी से कोसी आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वहां जब पुलिस ने गोपाल को आता देखा तो उसे सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें एक गोली गोपाल के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने गोपाल को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इनामी बदमाश गोपाल के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए
धार्मिक स्थलों पर घूमकर काट रहा था फरारी
पुलिस की गिरफ्त में आए इनामी बदमाश गोपाल ने पुलिस को बताया कि वह कभी उज्जैन,कभी हरिद्वार, ऋषिकेश और केदारनाथ में रहकर फरारी काट रहा था। गोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने गोपाल के पास से 315 बोर का तमंचा और 4 कारतूस बरामद किए। आरोपी पर थाना कोसी में 11 मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद कोसी पुलिस और स्वाट टीम
एसओजी टीम और बलदेव पुलिस की हुई लुटेरों से मुठभेड़
शुक्रवार की देर रात पुलिस की दूसरी मुठभेड़ बलदेव क्षेत्र में हुई। यहां एसओजी टीम और थाना पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि तीसरे ने पुलिस के आगे समर्पण कर दिया।

मुठभेड़ में घायल बदमाश
बाइक लूट की वारदात को दिया था अंजाम
बल्देव में हुई मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों ने 21 अगस्त 2023 को बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस को बदमाशों की तलाश थी। शुक्रवार की रात को जब पुलिस दौलतपुर अंडर पास के नीचे चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर तीन बदमाश आते दिखाई दिए। जिनसे पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

पुलिस को मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की बाइक लूट की एक वारदात के मामले में तलाश थी
घायल बदमाशों को कराया अस्पताल में भर्ती
पुलिस से हुई मुठभेड़ में गौरव पुत्र इंदर निवासी नंदूगढ़ी और अनुज पुत्र भूरी सिंह निवासी गढ़ी सहीराम गोली लगने से घायल हो गए। जबकि मंजीत पुत्र दीनबंधु शर्मा निवासी नंदूगढ़ी ने समर्पण कर दिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 लूटी हुई बाइक,1 मोबाइल,3 तमंचा और 12 कारतूस बरामद किए। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।