तनुज पाण्डे/नैनीताल: कला का हुनर अगर हाथ में हो तो ना सिर्फ निर्जीव वस्तुओं में भी जान डाली जा सकती है, बल्कि इसे रोजगार का साधन भी बनाया जा सकता है. नैनीताल के शाह परिवार ने भी इस पहल को अपनाया है, जहां उनकी माँ के प्रति भक्ति और कला का मिला जुला संयोग देखने को मिल रहा है. नैनीताल के मल्लीताल अवागढ़ कंपाउंड निवासी साह परिवार पिछले कुछ महीनों से पूजा के लिए पवित्र माने जाने वाले सूखे नारियल (श्रीफल), क्ले और रंगों की मदद से माता की बेहद सुंदर मूर्तियों का निर्माण कर रहा है. नैनीताल समेत पूरे देश में उनकी मूर्तियों की डिमांड आ रही है, और नारियल से बनी मूर्तियां पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रही हैं.
घर से मिला आइडिया….
मूर्तिकार श्वेता साह बताती हैं कि उनके घर में पहले से ही उनकी माँ नारियल से घूंघट वाली देवी की मूर्ति बना रही हैं. वहीं से उन्हें नारियल से क्ले का उपयोग करके सुंदर मुखौटे वाली देवी बनाने का विचार आया. फाइन आर्ट की पढ़ाई कर चुकी श्वेता ने जब अपने इस विचार पर काम करना शुरू किया तो माता की बेहद सुंदर मूर्ति बन कर तैयार हो गई, जिसकी डिमांड नैनीताल समेत देश के कई कोनों से आने लगी है.
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से बड़ी डिमांड
श्वेता ने बताया कि शुरूआत में उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी बनाई मूर्तियों की फोटो अपलोड की, और इसके बाद कई लोगों ने उनसे मूर्तियों की डिमांड की. इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने “pahadi_roots5” नाम के इंस्टाग्राम पेज की शुरुआत की, जहां से उनकी मूर्तियों की डिमांड उत्तराखंड समेत देश के कई कोनों से आने लगी.
ईको फ्रेंडली हैं मूर्तियां, जानें कीमत
श्वेता ने बताया कि उनके द्वारा बनाई जाने वाली मूर्तियां पूरी तरह से इको-फ्रेंडली हैं. इनको नारियल, प्राकृतिक रंगों, क्ले, और कपड़े की सहायता से बनाया जा रहा है, जो पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दे रही हैं. उनकी बनाई मूर्तियों की कीमत 600 रुपये से शुरू होती है.
मूर्तियों के साथ-साथ कुमाऊंनी पिछौड़ा, ऐपण, और पेंटिंग्स की भी डिमांड
श्वेता ने बताया कि वे मूर्तियों के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक कला को जीवंत रखने के लिए भी काम कर रही हैं. मॉडर्न जमाने में जहां बाजार में मिलने वाले प्रिंटेड कुमाऊनी पिछौड़े का चलन है, वहीं उनके द्वारा घर में कुमाऊनी पिछौड़े भी तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा, ऐपण और उनकी बनाई पेटिंग्स की डिमांड भी काफी है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Nainital news, Uttrakhand ki news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 13:12 IST