एनसीआर में बन रहा रैपिड रेल का यह स्‍टेशन होगा सबसे खास, यह है वजह

गाजियाबाद. आरआरटीएस का गुलधर स्टेशन अपने आप में खास होगा. यह पहला स्टेशन है, जहां स्टेशन पर दो पार्किंग की सुविधा होंगी. आरआरटीएस कोशिश में रही है कि पहले फेज के जितने भी स्टेशन बनाए गए है, उन सभी स्टेशन में पार्किंग की डबल सुविधा हो. यानी स्टेशन के दोनों ओर पार्किंग की सुविधा मिले. आरआरटीएस ने सबसे पहले गुलधर स्टेशन पर दोनों ओर पार्किंग की सुविधा दे दी है. यहां कुछ जमीन कम पड़ने पर जिला प्रशासन ने आरआरटीएस की मदद की है.

आरआरटीएस का दावा है कि अब गुलधर ऐसा पहला स्टेशन बन गया है, जहां पार्किंग की सुविधा भी तैयार हो गई है. इसी तरह की सुविधा दुहाई, साहिबाबाद और मेरठ रोड तिराहा स्टेशन पर विकसित की जा रही है. दरअसल मेट्रो के कई स्टेशनों पर वाहन पार्किंग की समस्या है. इस वजह से डबल पार्किग की सुविधा दी गयी है.

Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *