मिस्टर नॉर्थ बिहार चैम्पियन बने संदीप, अब मिस्टर इंडिया पर है नजर

अंकित कुमार सिंह/सीवान. हम जिले के एक ऐसे लड़के की हम बात करने जा रहे हैं, जिसने काफी कम समय में अपना एक अगल मुकाम हासिल कर लिया है. यह लड़का कोई और नही बल्कि सीवान जिले के महाराजगंज के रहने वाले संदीप कुमार सोनी हैं. जिसने प्रथम चरण में ही मिस्टर नॉर्थ बिहार-2023 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. पिछले दो दशक से यह खिताब सीवान जिला के युवाओं को नसीब नहीं हो पाया था. संदीप सोनी ने 27 सितंबर को यह खिताब जीतकर दो दशकों का इंतजार खत्म कर दिया. बुधवार की देर रात संदीप अपने गांव भीखाबांध पहुंचे तो ग्रामणों ने उनका भव्य स्वागत किया.

300 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा

सीवान जिला के भीखाबांध गांव के रहने वाले संदीप कुमार सोनी उत्तर बिहार बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का विजेता बने हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन दरभंगा में हुआ था. जिसमें उत्तर बिहार के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था. संदीप सोनी ने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. अपने पहले ही प्रयास में संदीप ने 300 से अधिक प्रतिभागियों को पछाड़कर यह प्रतियोगिता अपने नाम कर इतिहास रच दिया. यही नहीं संदीप ने इससे पूर्व भी जोनल और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ में अपना लोहा मनवा चुके हैं.

संदीप सोनी ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए लगातार 4 साल तक काफी मेहनत की. मेहनत करने का फल मिला और इस उपलब्धि को हासिल किया. उन्होंने बताया कि इससे पहले ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. इस बार गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने बताया कि आगे का सफर अब बहुत बड़ा और कठिन होने वाला है. अब तैयारी मिस्टर इंडिया के लिए तैयारी शुरू हो गई है. बहुत जल्द मिस्टर इंडिया बनने का भी सपना साकार होगा.

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मिस्टर नॉर्थ बिहार-2023 का खिताब जीतने वाले संदीप कुमार सोनी मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता एक साधारण किसान और माता गृहिणी है. संदीप भी साधारण तरीके से ही अपना जीवन यापन करते हैं. पिता की आमदनी से ही घर चलता है. देहाती इलाके के साधारण परिवार से आने वाले युवक का मिस्टर नार्थ बिहार बन जाना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.

Tags: Bihar News, Local18, Siwan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *