इस रेस्टोरेंट गांव केपुराने घर की आ जाएगी याद,सादगी के साथ लें खाने का मजा

 शिखा श्रेया/रांची. अगर झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और कुछ यूनिक रेस्टोरेंट थीम की तलाश में है तो फिर आज हम आपको एक ऐसे ही रेस्टोरेंट के बारे में बताने वाले हैं.जहां जाकर आपको अपने पुराने जमाने के घर की याद आ जाएगी.इस रेस्टोरेंट की खासियत है की यह बहुत ही सिंपल और साधारण तरीके से सजाई गई है.जहां आप अपने परिवार व दोस्तों के संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

झारखंड की राजधानी रांची के डांगराटोली चौक स्थित जश्न रेस्टोरेंट की. जश्न रेस्टोरेंट के संचालक निशांत ने कहा कि हमने अपने रेस्टोरेंट को बड़ा सादगी से सजाया है. हमें लगता है की सादगी से ऊपर और कुछ नहीं.आप भले जितना भी तामझाम कर लीजिए पर लोगों को सादगी ही भाती है. हमने यहां के कलर कॉन्बिनेशन को भी ध्यान में रखा है.यहां पर स्काई ब्लू और वाइट का कंबीनेशन मिलेगा जो आपके मन को शांत करेगा.

लकड़ी का टेबल से लेकर चेयर तक है खास
यहां की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर आपको बैठने के लिए कोई गद्दे वाली सोफा सेट नहीं मिलेगा.बल्कि साधारण लकड़ी और चेयर के टेबल बने हैं. जो आपको अपने पुराने जमाने के घरों में ही देखने को मिलेगी.निशान बताते हैं चीजें जितनी सिंपल रहे उतना अच्छा है.लकड़ी का टेबल व चेयर सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है और आपकी बॉडी पोस्चर को भी सही रखता है.

बांस का लालटेन शाम के समय देता है खूबसूरत लुक
उन्होंने आगे कहा कि यहां पर आपको खूबसूरत बालकनी भी दिखेगी.वही रंग-बिरंगे खूबसूरत पौधे भी है. बांस का लालटेन शाम के समय काफी खूबसूरत लुक देता है. पुराने जमाने के शीशे की खिड़की लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया है. यहां के दीवारों की बात करें तो यह काफी कच्ची टाइप की दीवार है.जो कि आपको अधिकतर रोम कंट्री में देखने को मिलेगी.साथ ही स्काई ब्लू और वाइट का जो कलर कांबिनेशन है यह भी रोम कंट्री में ही अधिक देखा जाता है.

मेन्यू भी है खास
वैसे तो आपके यहां आकर काफी शांति व अच्छा अनुभव होगा.लेकिन वातावरण के साथ-साथ यहां का मेन्यू भी काफी शानदार है.निशान बताते हैं यहां की क्वांटिटी व क्वालिटी का कोई तोड़ नहीं है.यहां का टिक्का पूरे रांची में काफी लोकप्रिय है.चाहे चिकन टिक्का, हराभरा टिक्का या वेज टिक्का.चिकन के आइटम के लिए यह रेस्टोरेंट खास तौर पर पसंद किया जाता है.यहां पर चिकन के 15 से 20 आइटम उपलब्ध है.खासकर लोग चिकन लॉलीपॉप और मुर्ग मुसल्लम खाने आते हैं.उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए जगह लोगों की खास पसंद होती है.यहां पर अधिकतर लोग अपने माता-पिता या बुजुर्गों के साथ आना पसंद करते हैं.घर की किटी पार्टी,एनिवर्सरी पार्टी, बर्थडे पार्टी या प्रमोशन पार्टी हो.हर तरह के पार्टी के लिए हम स्पेशल थीम डिजाइन करते हैं और काफी सस्ते परप्लेट रेट पर पार्टी करवाते हैं.तो अगर आप भी इस रेस्टोरेंट में अपने फैमिली या दोस्तों के साथ आकर टाइम स्पेंड करना चाहते हैं.तो आ जाइए रांची के डांगरा टोली चौक स्थित जश्न रेस्टोरेंट में. आप चाहे तो इस नंबर पर 9022490467 कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते है.

Tags: Food 18, Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *