बिहार में दरोगा भर्ती का रास्ता साफ, छात्रों दिखा इंस्पेक्टर बनने का जुनून

दिलीप चौबे/कैमूर. बिहार में दरोगा बहाली का रास्ता साफ हो गया है. 1288 पदों पर दरोगा की बहाली होनी है. जिसमें महिलाओं के लिए 455 सीट आरक्षित है. दरोगा बनने का सपना पाल रहे युवक और युवती ने एक बार फिर से तैयारी शुरू कर दी है. कैमूर के युवा भी जोर-शोर से दरोगा की बहाली को लेकर तैयारी में जुट गए हैं. खासकर युवतियों में ज्यादा जोश देखा जा रहा है. युवतियां रोजाना 10 से 15 किलोमीटर साइकिल चलाकर तैयारी के लिए शहर जा रही है. साथ हीं फिजिकल स्टेमिना बढ़ाने के लिए पसीना भी बहा रही है.

दरोगा की बहाली को लेकर तैयारी कर रही युवतियों का कहना है कि इस बार हरहाल में नौकरी लेकर रहेंगे. वहीं, तैयारी कर रही सिबा खातून ने बताया जब किसी दूसरो के कंधों पर स्टार देखते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. ऐसा लगता है कि एक दिन हमारे कंधे पर भी स्टार होगा. दरोगा बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ख्वाहिश है कि दरोगा बनकर महिला और समाज के लिए कुछ अलग हटकर कम करें. वहीं, गीता विश्वकर्मा ने बताया कि दरोगा बनने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इस बार दरोगा बनकर ही रहेंगे.

लड़कियों में है जबरदस्त उत्साह
दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही खुशी कुमारी ने बताया कि इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि महिलाओं के लिए 455 पदों पर दरोगा की बहाली होनी है. इसके लिए लगातार पढ़ाई से लेकर मैदान में भी पसीना बहा रहे हैं. तैयारी करा रहे शिक्षक फूलन चौबे का कहना है कि जब से वैंकेसी की तारीख की घोषणा हुई है, तब से लड़कियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कोई लड़की 10 किलोमीटर से कोई लड़की 15 किलोमीटर साइकिल चलाकर पढ़ने आ रही है. लड़कियां अब घर में नहीं रहना चाहती है, बल्कि समाज के लिए कुछ करना चाहती है. लड़कियां दरोगा बनती हैं तो समाज को नई दिशा देने का काम करेगी.

.

FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 17:18 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *