आकाश कुमार/जमशेदपुर. तिरुपति और रामेश्वरम के साथ–साथ दक्षिण भारत के मुख्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से भारत गौरव ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 25 अक्टूबर को झारखंड से चलेगी और 5 नवंबर कोअपनी यात्रा समाप्त करेगी. जमशेदपुर के यात्री खड़गपुर स्टेशन से इस ट्रेन पर सवार हो सकते हैं.
इस संबंध में आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद ने लोकल 18 को बताया कि ट्रेन में कुल 800 यात्री ही सवार हो सकते हैं. जिसमें 590 स्लीपर और 210 एसी में बुकिंग की जा सकती हैं. इस ट्रेन में 8 स्लीपर और 3 एसी कोच होंगे. सभी एलएचबी कोच होंगे.
ये है किराया
निखिल ने बताया कि ट्रेन में यात्री 11 रात और 12 दिन यात्रा कर सकेंगे. इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए एसी कोच के लिए प्रति यात्री एसी स्टैंडर्ड के लिए 33,300, एसी कंफर्ट के लिए 36,400 रुपए और स्लीपर क्लास के लिए 21,390 रुपए देने होंगे. यह ट्रेन गोड्डा से खुलकर भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा, पाकुड़, रामपुर हाट, बोलपुर शांतिनिकेतन, बर्धमान, कोलकाता, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड जंक्शन होते हुए जायेगी.
ऐसे करें बुकिंग
टाटानगर से जाने वाले यात्री खगड़पुर से बोर्डिंग कर सकते हैं. रेलवे की ओर से उन्हें टाटानगर से खगडपुर जाने के लिए किराया दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन में क्लास के अनुसार सुविधाएं दी जाएंगी. सभी को शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. वहीं यात्रियों के लिए बीमा भी होगा. इसके अलावा ट्रेन में स्कॉट और सुरक्षा की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि यात्री irctctourism.com से या फिर रेलवे के काउंटर से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
ये मिलेंगी सुविधाएं
यात्री तिरुपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शन कर सकते हैं. ट्रेन पर सवार होने के बाद सभी यात्रियों को घूमने के लिए अच्छी व्यवस्था होगी. एसी कोच वाले यात्रियों के लिए होटल की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगी, जबकि स्लीपर क्लास को डोरमेट्री में ठहराने की सुविधा है.
.
Tags: AC Trains, Indian Railways, Irctc, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 12:17 IST