सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने गंदा खेल खेला. वह अपना प्यार नहीं पा सका तो अपनी ही प्रेमिका के निजी पलों के फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई. ये दोस्ती बहुत जल्द प्यार में बदल गई. लड़की सतना के रामनगर की, तो आरोपी रीवा का है. सिरफिरा प्रेमी प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से भड़क गया. उसकी इस हरकत से लड़की की शादी भी टूट गई. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इस खबर से सतना जिले में सनसनी फैल गई है.
सतना के रामनगर में इंस्टाग्राम के जरिये शुरू हुई मोहब्बत का दुखदाई अंत सामने आया. इंस्टाग्राम के जरिये रीवा के गढ़ निवासी लड़के की रामनगर की लड़की से दोस्ती हो गई. दोनों के बीच रात रात भर ऑनलाइन, ऑफलाइन और वीडियो कॉलिंग के जरिये बातचीत होती रही. दोनों की दोस्ती कब मोहब्बत में तब्दील हो गई पता ही नहीं चला. दोनों का प्यार वर्चुअली परवान चढ़ने लगा. दोनों ने वीडियो कॉलिंग के जरिए अपना सबकुछ एक दूसरे से शेयर कर दिया. लेकिन, एक दिन अचानक लड़की की शादी कहीं और तय हो गई. इस बात से प्रेमी भड़क गया.
प्रेमी ने प्रेमिका को मनाने की बहुत कोशीश की. लेकिन, वह सफल नहीं हुआ. इस बीच लड़की ने उससे बातचीत करना भी बंद कर दिया. इस बात ने आरोपी को और भड़का दिया. उसने लड़की की आपत्तिजनक और निजी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर दीं. ये फोटो वायरल होते ही बवाल मच गया. लड़की की शादी तक टूट गई. इस बात लड़की के परिजनों के होश उड़ गए. वे युवती को लेकर पुलिस थाने गए. पुलिस ने पुलिस को पूरी आपबीती सुना दी. लड़की की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 14:50 IST