झारखंड में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

शिखा श्रेया/रांची. झारखंड में मानसून फिलहाल सक्रिय है और लगभग हर जिले में झमाझम बारिश देखी जा रही है. इससे न सिर्फ मौसम सुहाना हुआ है बल्कि ग्राउंड लेवल रिचार्ज करने में भी इस बारिश की अहम भूमिका है. वहीं, मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो आने वाले 5 दिनों तक राज्य में यही स्थिति रहने वाली है.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोकल 18 को बताया कि मानसून ट्रफ फिलहाल लखनऊ, पटना और मालदा होते हुए मणिपुर की तरफ स्थित है. वहीं, एक और मानसून ट्रफ है, जो झारखंड से होकर गुजर रहा है. इस वजह से झारखंड में अच्छी खासी बारिश देखी जा रही है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव साइक्लोन सरकुलेशन का रूप ले चुका है और आने वाले 5 दिनों तक इसका अच्छा खासा असर राज्य में अच्छी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है.

आने वाले पांच दिनों तक होगी अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, आज (25 सितंबर) को झारखंड के उत्तर पश्चिम इलाके जैसे चतरा, पलामू ,गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी- पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, खूंटी, रांची, हजारीबाग, कोडरमा और रामगढ़ में तेज बारिश की संभावना है. वहीं, 26 और 27 सितंबर को पूरे राज्य भर में भारी से भारी बारिश की संभावना है. इन दो दिन में लोगों को वज्रपात से भी सचेत रहने की जरूरत होगी. बता दें कि भारी से भारी बारिश के दौरान वज्रपात की आशंका अधिक रहती है. इस वजह से 26 और 27 सितंबर के लिए राज्य भर में वज्रपात की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.  मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 28 और 29 सितंबर को झारखंड के कुछ जिले जैसे पलामू, रामगढ़, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, गुमला, खूंटी और रांची में हल्‍की से मध्य दर्जे की बारिश की पूरी संभावना है. साथ में थंडरस्टॉर्म और वज्रपात की भी आशंका है.

अच्छी बारिश से कम हुई डिफिशिएंसी रेट
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इन दिनों हो रही झमाझम बारिश से झारखंड में बारिश की डिफिशिएंसी रेट में भी अच्छी खासी कमी देखने को मिली है. पहले डिफिशिएंसी रेट 38 फीसदी था, लेकिन अब यह घटकर 28 फीसदी पर आ गया है. साथ ही आने वाले एक हफ्ते में अच्छी बारिश का अनुमान है. डिफिशिएंसी रेट में जितनी कमी आएगी, गर्मी में पानी की समस्या उतनी ही कम होगी और फसलों को भी अच्छा पानी मिलाने से पैदावार अच्छी होगी. इससे खासकर किसानों को अधिक फायदा होगा.

Tags: Local18, Weather Alert, Weather forecast, Weather news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *