28 वर्षीय एक व्यक्ति ने सिर में गोली लगने के दो दिन बाद दिल्ली के साकेत में एक अस्पताल में शुक्रवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई जब एक शख्स ने कथित तौर पर अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली थी. पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति राजनीतिक रूप से सक्रिय था।पुलिस को संदेह है कि कथित आत्महत्या के पीछे का कारण कर्ज है.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन के पास एक फोन आया था कि जिसमें बताया गया था कि बाथरुम में फिसल जाने की वजह से एक शख्स के सिर में चोट आई है. फोन करने वाली महिला ने यह जानकारी भी दी कि शख्स को साकेत में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. महिला ने बताया कि बाथरुम में घायल शख्स को सबसे पहले उसके पिता ने देखा.
फोन आने के तुरंत बाद जीके पुलिस स्टेशन के अधिकारी अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें डॉक्टर से पता चला कि शख्स के सिर में गोली लगने से चोट लगी थी.डीसीपी चौधरी ने बताया कि शख्स के दाएं सिर में गोली के लगने और और सिर के बांई तरफ गोली के निकलने की चोट थी. चोट की वजह से शुक्रवार को शख्स की मौत हो गई.
डीसीपी ने कहा कि बंदूक जब्त कर ली गई है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पीएसओ से यह भी पूछताछ की जा रही है कि उसके नियोक्ता को उसका लाइसेंसी हथियार कैसे मिला.डीसीपी चौधरी ने कहा, “अब तक की गई पूछताछ से पता चला है कि वह व्यक्ति राजनीतिक रूप से सक्रिय था और उसे पैसे की जरूरत थी”.
उन्होंने कहा कि कथित आत्महत्या मामले में ज़रूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.पुलिस ने कहा कि वह इन अपुष्ट जानकारी की भी पुष्टि करने में लगे हुए हैं, जिससे पता चला है कि मृतक की मरने से पहले किसी पुलिस अधिकारी से बहस हुई थी. पुलिस ने बताया कि अपुष्ट जानकारी के मुताबिक, अधिकारी के जाने के करीब 10 मिनट बाद व्यक्ति ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली।आरोप पर डीसीपी चौधरी ने कहा, ”इसकी पुष्टि की जानी है.”
.
Tags: Delhi
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 16:50 IST