नई दिल्ली. दिल्ली के एम्स, आरएमएल और एलएनजेपी जैसे बड़े अस्पतालों में इलाज से महरूम रहने वाले सैकड़ों मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में इवनिंग ओपोडी सेवा (Evening OPD) शुरू होने जा रही है. अब उन लोगों को सुबह की ओपीडी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जिनकी सुबह की ड्यूटी रहती है. ऐसे मरीजों को काफी राहत मिलेगी, जो किसी कारणवश सुबह की ओपीडी में पहुंच नहीं पाते हैं या फिर वहां लंबी लाइन लगने में परेशानी रहती है. हालांकि, दिल्ली सरकार के कई सरकारी अस्पतालों में पहले से ही यह सेवा शुरू हो चुकी है. एम्स दिल्ली में भी कुछ विभागों में शाम की ओपीडी सेवा शुरू है.
दिल्ली-एनसीआर में न केवल स्थानीय बल्कि यूपी-बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के साथ-साथ पूरे देश के लोग इलाज कराने आते हैं. ऐसे में सुबह की ओपीडी में कई लोगों का इलाज नहीं हो पाता है. ऐसे लोगों को एक अक्बूटर से सफदरजंग अस्पताल में इलाज शुरू हो जाएगा. अब सफदरजंग अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए शाम के वक्त भी ओपीडी में मरीजों को दिखाने का मौका मिलेगा. एक अक्टूबर से अस्पताल में शाम के वक्त भी मरीज ओपीडी कार्ड बना कर शाम छह बजे तक डॉक्टर से दिखा सकते हैं.
जी 20 के दौरान एम्स दिल्ली, एलएनजेपी, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी.
सफदरजंग अस्पताल में शुरू होगी इवनिंग ओपीडी सेवा
शाम की ओपीडी में दिखाने के लिए सुबह 11.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक ओपीडी कार्ड का रजिस्ट्रेशन होगा. सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना तलवार के मुताबिक, अभी यह सेवा कुछ ही विभागों के लिए शुरू की जा रही है. मेडिसिन, जनरल सर्जरी और पीडियाट्रिक डिपार्मेंट में दिखाने आ रहे मरीजों को आगामी 1 अक्टूबर से शाम की ओपीडी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि यह भारत सरकार का पहला अस्पताल होगा, जहां शाम तक ओपीडी सेवा उपलब्ध रहेगी.
एम्स दिल्ली में भी शुरू हो चुकी यह सेवा
दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के अलावा पहले से ही दिल्ली सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों में शाम की ओपीडी सेवा शुरू हो चुकी है. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भी यह सेवा पिछले कई महीनों से चल रही है. एम्स दिल्ली में भी कुछ विभागों में शाम की ओपीडी सेवा रहती है. खासकर किडनी और ह्रदय संबंधी बीमारियों के लिए एम्स दिल्ली में सालों से शाम को ही ओपीडी सेवा बहाल है.
यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, एमपी के कई बड़े सरकारी अस्पतालों में शाम की ओपीडी शुरू हो गई है.
यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, एमपी के कई बड़े सरकारी अस्पतालों में शाम की ओपीडी शुरू हो गई है. सफदरजंग अस्पताल में भी यह सेवा 25 सितंबर से ही शुरू होने वाली थी, लेकिन अब यह सेवा एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. ऐसे में इलाज करने वाले सैकड़ों मजदूर खासकर यूपी-बिहार के लोगों को सफदरजंग अस्पताल में भी इलाज कराने की सुविधा मिलने लगेगी.
.
Tags: Delhi news updates, Health News, Hospitals, Safdarjung Hospital
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 17:38 IST