चंडीगढ़ /डेस्क .हरियाणा में पिछले दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है. जिससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हो सकती है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून सिंतबर महीने के आखिरी दिनों में एक्टिव रहने वाला है. वहीं, आज भी उत्तर हरियाणा और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के साथ-साथ दक्षिण और दक्षिण- पूर्व हरियाणा के जिलों में बारिश हो सकती है. जिसे लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके साथ ही 23 सितंबर को भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हिसार रहा सबसे गर्म
प्रदेश में होने वाली इस बारिश के चलते 25 सितंबर के बाद दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, बीते दिन के तापमान की बात करे तो हिसार सबसे गर्म जिला रहा. जहां दिन का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही पंचकूला सबसे ठंडा जिला रहा. जहां न्यूनतम तापमान 23.8डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
.
Tags: Chandigarh news, Haryana news, Local18, Weather news, Weather yellow alert
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 12:43 IST