MP: वीर सेन की कहानी आपका दिल जीत लेगी, एक योजना ने पूरे कर दिए सारे सपने

रवि सिंह/ विदिशा :हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपना खुद का व्यापार शुरू करे और  किसी की नौकरी नहीं करे. ऐसा ही एक सपना विदिशा के रहने वाले वीर सिंह सेन ने भी देखा था कि उनका अपना सैलून हो. लेकिन घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें नौकरी करनी पड़ रही थी. उन्होंने कई सालों तक दूसरों के सैलून में काम किया. लेकिन अपना सैलून खोलने का सपना नहीं छोड़ा, शायद उनका यह सपना अधूरा ही रह जाता. अगर इसमें मध्य प्रदेश सरकार से मदद नहीं मिलती. यह सपना मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह से लोन लेने के बाद पूरा हुआ.

ऐसे शुरू किया काम
वीर सेन ने पहले स्वयं सहायता समूह से 50 हजार रुपए का लोन लेकर छोटे स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू किया. इस लोन को चुकाने के बाद इसी योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपए का लोन लिया. और अपना खुद का सैलून खोलने का सपना पूरा किया.

शिवराज सरकार ने साकार किया सपना
वीर सेन कहते हैं कि पहले मैं दूसरों की दुकान पर काम करता था, लेकिन अब सैलून पर दो लोग काम करते हैं. यह सब शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी और मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की जा रही पहल की वजह से संभव हो सका है. यदि सरकार नहीं होती तो वह आज नौकरी ही करते रहते.

.

FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 10:29 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *