फैंस का दिल जीत रहा सलमान खान का ये वीडियो, बप्पा की धूम में डूबे भाईजान

नई दिल्ली: देशभर में इन दिनों गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. फिल्मी सितारों पूरे हर्ष उल्लास से गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आ रहे हैं. अब बप्पा का विसर्जन भी सेलेब्स उसी धूमधाम से कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने बड़े धूमधाम से गणेश विसर्जन किया. इतना ही नहीं गणेश विसर्जन के मौके पर सलमान जमकर थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर सलमान खान का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भाईजान बप्पा की धूम में डूब थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा, जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख भी झूमते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सलमान के जीजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें सभी मिलकर बप्पा के विसर्जन का जश्न मना रहे हैं.

सलमान संग मस्ती में झूमे ये सेलेब्स
सामने आए इस वीडियो में सलमान खान, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, अर्पिता खान शर्मा, आयुष शर्मा, पुलकित सम्राट और यूलिया वंतूर भी दिखाई दे रहे हैं. सभी सेलेब्स गणपति बप्पा को विसर्जित करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान खान ने ब्लू कलर की शर्ट पहनी हैं और जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख भी उनके परिवार के साथ मस्ती में झूमे नजर आ रहे हैं. फैंस भी इस वीडियो पर दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं. साथ ही कमेंट में अपने चहीते स्टार के डांस की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

Exclusive: मां के कहने पर ठुकराई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर’, ‘गदर 2’ में धमाल मचा रहा एक्टर, ऋषि कपूर के हैं फैन

भांजी संग सलमान की मस्ती
गणेश विसर्जन का एक वीडियो अतुल अग्निहोत्री ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उस वीडियो में सलमान खान और उनकी मां सलमा खान गणेश आरती करते नजर आ र रहे हैं. वीडियो में अरबाज खान, अलवीरा, हेलेन, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, भांजा भांजी आयत-आहिल अलीजेह अग्निहोत्री और बाकी लोग भी आरती की थाली लिए नजर आ रहे हैं.

बात अगर सलमान खान के एक्टिंग करियर की करें तो आखिर बार वह फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे. अब जल्द ही वह जैकलीन फर्नांडीज के साथ किक 2 और कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगे. टाइगर 3 को लेकर सलमान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. उनकी ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Tags: Entertainment news., Salman khan



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *