Faridabad News: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, पिता-पुत्र की मौत, तीसरा घायल

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. हादसे में एक पुत्र की हालत गंभीर है, जिसे फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल से दिल्ली के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार, ओल्ड फरीदाबाद की भूड़ कॉलोनी के रहने वाले अमित कुमार रंजन अपने दो बेटों स्नेहल रंजन (5) और शौर्य रंजन (11) को लेकर अपनी बाइक पर दिल्ली के मोड बंद में अपने कंपनी के बॉस आनंद के घर जा रहे थे, जहां पर गणेश चतुर्थी की पूजा का कार्यक्रम चल रहा था. साले अरविंद की मानें तो उनके जीजा अमित अपनी पत्नी प्रतिभा रंजन को घर से यह कहकर निकले थे कि वह मोड बंद अपने बॉस के घर जा रहे हैं और लगभग 1 घंटे में वापस लौट आएंगे. वह खाना बना कर रखे.

1 घंटे बीतने के बाद जब अमित रंजन बच्चों के साथ घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी प्रतिभा ने अपने पति को फोन किया तो फोन किसी पुलिसकर्मी ने उठाया और कहा कि उनके पति का एक्सीडेंट हो गया है वह पुलिस थाने में आ जाए. इसके बाद बाद वह पड़ोसियों को लेकर थाने पहुंची, जहां पर पुलिस ने उनसे कुछ लिखा-पढ़त कराई. फिर प्रतिभा ने अपने पति के ममेरे भाई मनीष को फोन कर घटना की जानकारी दी.

जानकारी मिलने के बाद मनीष थाने पहुंचे तब मनीष के पहुंचने के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि सेक्टर 31 बायपास रोड पर दिल्ली की ओर से आ रही एक तेज आप रफ्तार अनियंत्रित बस ने अमित रंजन की बाइक में सामने से टक्कर मार दी, इसके चलते बाप-बेटों को गंभीर चोटें आई हैं. तीनों को बादशाह  खान सिविल अस्पताल में ले जाया गया है, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने अमित रंजन और उनके छोटे बेटे स्नेहल रंजन को मृत घोषित कर दिया.  शौर्य रंजन की हालत गंभीर होने के चलते उसे इलाज के लिए दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. घायलों को बादशाह खान अस्पताल भिजवाया था. हादसे में पिता पुत्र की मौत हुई है. दूसरे बच्चे का दिल्ली में इलाज चल रहा है. घटना के चश्मदीदों ने  बताया कि आरोपी बस चालक पीछे से कई वाहनों और एक साइकिल सवार को टक्कर मारता हुआ भाग रहा था. आरोपी चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *