फतेहपुर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फतेहपुर में मंत्री राकेश सचान ने एसडीएम को लगाई फटकार।
फतेहपुर में जमीन विवाद के मामले में फरियादी के शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने राकेश सचान ने एसडीएम को फटकार लगाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मंत्री राकेश सचान कह रहे हैं कि तुम एसडीएम और तहसील चलाने के लायक नहीं हो। तुम्हारी बात तहसीलदार नहीं मानता, न लेखपाल मानता है और न सिपाही मानता है। तहसील तुम्हारे बस की नहीं है।
हालांकि इस दौरान सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी बार बार सफाई देते रहे। लेकिन राकेश सचान का गुस्सा नहीं थमा। उन्होंने एसडीएम पर अपनी भड़ास निकलाते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कहा।

फतेहपुर में मंत्री राकेश सचान ने एसडीएम को फटकारा।
डाक बंगले पर कार्यक्रम में पहुंचे थे
वायरल वीडियो डाक बंगले का बताया जा रहा है। यह वीडियो दो दिन पहले विश्वकर्मा जयंती के दिन का है। जब डाक बंगले में प्रभारी मंत्री एक कार्यक्रम में थे। इसी दौरान एक फरियादी ने जमीन के एक विवाद को लेकर शिकायती पत्र देते हुए एसडीएम पर सुनवाई न करने की बात कही थी। 36 सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रभारी मंत्री से पीड़ित एसडीएम के सामने साफ कह रहा कि इन्होंने कोई सुनवाई नही की है।
जानकारी करने के बाद कोई आदेश पारित करें
बाद में प्रभारी मंत्री ने जमीनी विवाद के मामले में साफ शब्दों में कहा कि किसी भी पीड़ित का मामला आये तो जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को तुरंत रोकने का आदेश दें और मौके पर जाकर मामले की जानकारी करने के बाद कोई आदेश पारित करें। हालांकि इस मामले में एसडीएम से बात करने का प्रयास गया, लेकिन उनसे बात नही हों पायी।
मंत्री राकेश सचान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
72 भूखंड आवंटन के सवाल पर नाराज हुए कैबिनेट मंत्री:राकेश सचान बोले- विभाग ने जबरदस्ती आवंटित की थी, हम वापस करने को तैयार

प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब देते मंत्री राकेश सचान।
फतेहपुर में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को भूखंड आवंटित करने का दावा किया तो जा रहा है, लेकिन उद्यमियों को भूमि मिल नहीं रही है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के नाम से 72 भूखंड आवंटन का मामला सामने आया है। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री से इस पर सवाल किया गया तो वह भड़क गए। कहा कि जमीन लेकर भाग नहीं गया। विभाग ने जबरन आवंटित की थीं।
जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए यूपी सरकार के उद्योग मंत्री राकेश सचान कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जब उनसे उनके नाम उद्योग विभाग के 72 भूखंड आवंटन के साथ 10 प्रतिशत रकम जमा न होने का सवाल किया गया तो कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भड़क गए। कहा की फ्री में आवंटित नहीं किया गया था। लोग अभी भी नहीं ले रहे, जबकि भूखंड खाली पड़े हैं। यहा खबर भी पढ़ें