लखेश्वर यादव/जांजगीर-चांपाः जिले वासियों के लिए बहुत अच्छी खबर है, अब अक्टूबर के महीने में स्विमिंग पूल आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. स्विमिंग पूल में तैराकी के शौकीन लोगों को निर्धारित शुल्क देकर यह सुविधा मिलने लगेगी. यहां तैराकी सिखाने के लिए ट्रेनर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
7 साल बाद तैयार हुआ स्विमिंग पूल
आपको बता दें कि नवनिर्मित स्विमिंग पूल का 7 साल पहले जिला मुख्यालय जांजगीर में 1 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया था. इतनी लंबी अवधि बीत जाने के बाद अब यह काम पूरा हो गया है. पानी साफ होने के बाद चारों ओर बाउंड्रीवॉल भी बना दी गई है, सेल्फी जोन भी बनाया गया है. स्विमिंग पूल शुरू होने के बाद खिलाड़ियों को ना सिर्फ नई सुविधा मिलेगी, बल्कि तैराकी सीखने का मौका भी मिलेगा. शहर के खेल प्रेमियों और नागरिकों को स्विमिंग पूल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था, जो इंतजार अब खत्म होने वाला है.
2 अक्टूबर से स्विमिंग पूल की शुरूआत
नगर पालिका सीएमओ चंदन शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय में स्विमिंग पूल का ट्रायल किया गया, जिसमें 40 तैराक शामिल हुए. इसकी औपचारिक शुरुआत महात्मा गांधी की जयंती के दिन 2 अक्टूबर से होगी. इसके लिए शुल्क निर्धारित करने के लिए 20 सितंबर को पीआईसी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. इसी दिन से तैरने के इच्छुक लोगों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा. नगर पालिका द्वारा पूल का लोकार्पण करा दिया गया है,
.
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 16:03 IST