ODI World Cup 2023: सुपरस्टार रजनीकांत को मिला गोल्डन टिकट

ODI World Cup 2023: अमिताभ बच्चन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रजनीकांत को वर्ल्ड कप 2023 के लिए गोल्डन टिकट दिया है। मंगलवार, 19 सितंबर को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को गोल्डेन टिकट भेंट किया। इससे पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट मिला है।

किसे मिलता है गोल्डन टिकट?

दरअसल, गोल्डन टिकट एक तरह का वीआईपी पास होता है, जो कुछ नामी लोगों को दिया जाता है। गोल्डन टिकट मिलने के बाद लोगों को वर्ल्ड कप के मैच देखने के लिए स्टेडियम में किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है। यानी हम ये कहें कि गोल्डन टिकट के बाद लोग फ्री में मैच देख सकेंगे। इसके साथ ही गोल्डन टिकट वाले लोगों को फ्री एंट्री के साथ ही कई अन्य वीआईपी सुविधाएं भी मिलती हैं।

Rajinikanth got golden ticket for ODI World Cup 2023

वर्ल्ड कप के लिए इस दिन से शुरू होगा मैच

आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाला है। पहला मुकाबला इंगलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। बीसीसीआई ने पहले ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः राहुल द्रविड़ के सपोर्ट में उतरे संजय मांजरेकर, कहा- मैच हारने पर कोच को निशाना बनाना गलत

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (ODI World Cup 2023 Team India Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से वनडे खेलेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज के सभी मैच 22 सितंबर से 27 सितंबर तक खेली जाएगी। पहले दो वनडे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। पहले दो मुकाबले में रोहित की जगह केएल राहुल कप्तानी करेंगे। अंतिम मुकाबले में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *