एडीजी ने बताया कि बस से उतार कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम अनिल सिंह पुत्र बदन सिंह (33) निवासी वार्ड नंबर 20 थाना सूरजगढ़ और दूसरे ने दीपक मेघवाल पुत्र दरिया सिंह (27) निवासी लोटिया थाना सूरजगढ़ जिला झुंझुनू बताया। दोनों के बैग की तलाशी में 25 प्लास्टिक के पैकेट से कुल 31 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
Source link