मो. सरफराज आलम/सहरसा. आप कोसी इलाके में अपना उद्योग चला रहे हैं और अपने प्रोडक्ट को विदेश भेजना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब आप घर बैठे अपने उद्योग से तैयार सामान को विदेशों में एक्सपोर्ट कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा और क्या नियम शर्तें लागू की गई है.
दरअसल, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल डाकघर में अब डाक निर्यात केंद्र की शुरुआत कर दी गई. यह निर्यात केंद्र खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अपना उद्योग खोल रखे हैं. आपको बता दें कि भारत सरकार के द्वारा संचालित डाक निर्यात केंद्र से यह सुविधा दी जा रही है.
30 किलो वजन तक की होगी सुविधा
बताते चलें कि सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के प्रधान डाकघर से व्यावसायी एवं उद्यमी, व्यापारी और सामान्य जन इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. इस सेवा के माध्यम से व्यापारी और उद्यमी विदेशों में भी अपने उत्पाद भेज सकेंगे. इस सेवा के माध्यम से कस्टम से होने वाली अतिरिक्त परेशानियों से बचा जा सकेगा. साथ ही उत्पाद भेजने में तीव्रता आएगी. इस सेवा से भारतीय व्यवसाय का दायरा भी अन्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सकेगा. स्थानीय उत्पाद जैसे कि मखाना एवं अन्य उत्पाद भी बिना रोक-टोक के विदेशों में भेजा जा सकेगा. इस सेवा से अधिकतम 30 किलो वजन तक कम खर्च पर भेज सकते हैं.
निःशुल्क होगा रजिस्ट्रेशन
सहरसा प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा डाकघर निर्यात केंद्रों को चालू किया गया है. इसका लाभ सीधे कोसी इलाके के उद्यमी एवं व्यापारी को मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए उद्यमी को डाकघर में सबसे पहले निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. सबसे बड़ी खास बात यह है कि घर बैठे उद्यमी अपने उत्पाद को बुक कर सकते हैं. इसके लिए डाकघर में पैकिंग की भी सुविधा उपलब्ध की गई है. भारत के किसी भी कोने में वह अपना उत्पाद बेच सकते हैं. इसके साथ-साथ विदेश में भी अपना सामान एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
.
Tags: Export, Local18, Post Office
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 12:25 IST