रिपोर्टः मिथिलेश कुमार गुप्ता
इंदौर. इंदौर में आगामी 24 सितंबर को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश तेज बारिश की संभावना जताई है. लगातार हो रही बारिश से मैदान को सूखा रखने के लिए एमपीसीए (मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) ने मैदान ढंक दिया है.
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का दूसरा वन-डे मैच 24 सितंबर को होने वाला है. इसे लेकर क्रिकेट फैंस में बेहद उत्साह है. एमपीसीए के अधिकारी तैयारियां करने में लगे हुए हैं. इस सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाना है. साथ ही सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा.
मैदान को सूखा रखने के प्रयास जारी
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का मुकाबला होने वाला है. इससे पहले एमपी के मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 सितंबर को बारिश होने की संभावना जताई है. एमपीसीए ने मैदान को सूखा रखने और पिच खराब होने से बचाने के लिए मैदान को ढंक दिया है. साथ ही मैदान को सूखा रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.
कुछ महीनों पहले हुआ था टेस्ट मैच
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ही महीने पहले टेस्ट मैच खेला गया था. इसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी. क्रिकेट फैंस भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन मध्यप्रदेश सहित इंदौर में बारिश का दौर जारी है. अब भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर संकट के बदले छाए हुए है.
.
Tags: Cricket news, Indore news, Mp news, Sports news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 11:55 IST