कानपुर में 25 दिनों तक बंद रहेगी यह प्रमुख सड़क, जानें क्या है वैकल्पिक मार्ग

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर में पुल की मरम्मत को लेकर महानगर का प्रमुख मार्ग हैलट अस्पताल से मरियमपुर स्कूल की ओर जाने वाला रास्ता आने वाले 25 दिनों तक बंद रहेगा. अगर आप भी इस रास्ते से सफर करते हैं तो यहां वैकल्पिक रास्तों के बारे में जान लें. पुल की मरम्मत के चलते इस रूट को बंद किया जा रहा है. वहीं इसकी जगह रूट डायवर्ट कर दूसरा रास्ता बनाया गया है.

दरअसल, हैलट अस्पताल के सामने बने पुल का मरम्मत कार्य किया जाना है, जिस वजह से यह रूट बंद किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी द्वारा पुल की मरम्मत का कार्य-20 सितंबर से 14 अक्टूबर तक लगभग 25 दिनों तक चलना है. नरेंद्र मोहन सेतु पर पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जाने वाले मरम्मत कार्य के चलते 25 दिनों तक हैलट की तरफ से कोई भी वाहन मरियमपुर की तरफ नहीं जा सकेगा.

यह है वैकल्पिक व्यवस्था
– बजरिया व हर्ष नगर की ओर से आने वाले सभी वाहन आरसी होटल चौराहे से आगे नरेंद्र मोहन सेतु की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन आरसी होटल चौराहा से बायें मुड़कर मोतीझील के अंदर से कोकाकोला चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.

– गोपाला तिराहा/गैस्टोलीवर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन स्वरूप नगर तिराहा से बायें मुड़कर मर्चरी कट से दाहिने यू-टर्न लेकर नरेंद्र मोहन सेतु से आगे पालीवाल/मरियमपुर की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन नरेंद्र मोहन सेतु के बायीं तरफ से सर्विस रोड से गोल चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.

– मरम्मत कार्य के दौरान नरेंद्र मोहन सेतु का प्रयोग केवल जेके मंदिर की तरफ से हैलट की ओर जाने के लिए किया जा सकेगा.

Tags: Kanpur news, Local18, Up news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *