हाइलाइट्स
अमरगढ-पंचपिपलिया के बीच ट्रैक धंसने का मामला
रेलवे बोर्ड सदस्य आर.एन. सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे रतलाम
तेज बारिश से बही ट्रैक की मिट्टी के कारण दिल्ली-मुंबई ट्रैक हुआ बाधित
रतलाम. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग का अप ट्रैक बाधित है. 17 सितंबर की शाम अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशनों के बीच ट्रैक धंस गया. इसकी मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है. 400 से ज्यादा मजदूर, इंजीनियर्स और रेलवे एक्सपर्ट रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हैं. तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हैं. ये सभी ट्रेने डायवर्ट कर चलाई जा रही हैं. रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त और शर्ट टर्मिनेट भी किया है.
वहीं इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए रेलवे बोर्ड डायरेक्टर और महाप्रबंधक आर. एन. सुनकर भी रतलाम पहुंचे और घटनास्थल के लिए अमरगढ़ रवाना हुए. घटना को लेकर सुनकर ने कहा कि ऐसी घटनाएं होनी नहीं चाहिए. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जो भी जरूरी फैसले लेने पड़ेंगे हम लेंगें. बता दें इसके पहले शनिवार सुबह इसी अप ट्रैक पर चट्टानें गिरने से दर्शन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया था. ट्रैक क्लियर करने के बाद ही इसी अप ट्रैक पर तीन किलोमीटर रतलाम की और स्थित रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह गई. इन हादसों की वजह से हजारों रेलयात्रियो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
17 सितम्बर, 2023 को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना
17 सितम्बर, 2023 को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12432 निजामुद्दीन त्रिवेन्द्रम राजधानी एक्सप्रेस वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-कल्याण-पनवेल
17 सितम्बर, 2023 को अमृतसर से चली गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्तान
17 सितम्बर, 2023 को बान्द्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्या 22921 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस वाया वडोदरा-गेरतपुर-अहमदाबाद-पालनपुर-बांदीकुई-भरतपुर
यह ट्रेने की गई शॉर्ट टर्मिनेट
17 सितम्बर, 2023 को वडोदरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19819 वडोदरा कोटा एक्सप्रेस रतलाम से चलेगी तथा वडोदरा से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
17 सितम्बर, 2023 को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नागदा से दाहोद के मध्य निरस्त रहेगी।
18 सितम्बर, 2023 को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।
कई ट्रेने की गई निरस्त
17 सितम्बर, 2023 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12995 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस
17 सितम्बर, 2023 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09382 रतलाम दाहोद स्पेशल
17 सितम्बर, 2023 को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09350 दाहोद आनंद स्पेशल
17 सितम्बर, 2023 को रतलम से चलने वाली 09358 रतलाम दाहोद स्पेशल
17 सितम्बर, 2023 को रतलम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09383 रतलाम उज्जैन स्पेशल
17 सितम्बर, 2023 को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09381 दाहोद रतलाम स्पेशल
17 सितम्बर, 2023 को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09357 दाहोद रतलाम स्पेशल
.
Tags: Mp news, Ratlam news, Train Route Divert
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 08:31 IST