सच्चिदानंद/पटना. यूं तो गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन इसकी धूम बिहार में भी खूब देखने को मिलती है. राजधानी पटना में कई जगहों पर गणेश उत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. लेकिन आज हम आपको पटना में मौजूद ऐसी जगह में बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हर साल बड़े ही धूम धाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है. गजानन का आगमन 19 सितंबर को होने जा रहा है. उनके स्वागत के लिए पटना भी तैयार है.
राजधानी पटना का दरोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल की ओर से हर साल भव्य तरीके से बप्पा की पूजा-आराधना की जाती है. इस साल पूजा की कमान महिलाएं उठा रही हैं. लालबाग के राजा की छवि भी पटना में देखने को मिलने वाली है. इसके लिए मुंबई से ही मूर्ति मंगाई जाएगी. साथ ही गजानन के दरबार में चंद्रयान की भी झलक देखने को मिलने वाली है. कोलकाता से मंगाए गए 250 किलो फूलों से बप्पा के दरबार को सजाया जाएगा. सबसे खास होगी बप्पा की हीरा जरित मुकुट. जिसे खास कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है. यह तमाम जानकारी महाराष्ट्र मंडल के सचिव संजय भोसले ने दी.
.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 13:12 IST