रितेश कुमार/समस्तीपुर. किसान खेती तो करते हैं परंतु उनको लागत के अनुकूल मुनाफा नहीं होता है. इसके कारण अब इन दिनों की किसान सब्जी की फसल बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. बता दें कि अगर आप भी किसान है और मौजूदा समय में बैंगन का फसल लगाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि मौजूदा समय में बैंगन की टाइगर भाटा वैरायटी खेतों में लगाकर बेहतर उत्पादन के साथ-साथ बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. बताया जाता है कि आमतौर पर किसान देसी बैंगन का ही लगाते हैं. जिसके कारण किस को अधिक मुनाफा नहीं हो पता है.
किसान अवधेश कुमार मेहता ने कहा किटाइगर भाटा ऐसा फसल है जो अधिक उत्पादन के साथ-साथ किसानों को अधिक मुनाफा देता है. क्योंकि टाइगर भाटा का साइज बड़ा और से अधिक कलर का होता है. इसलिए लोगों को यह बैंगन काफी पसंद होता है जो आमतौर पर सब्जी से लेकर बैंगन का चोखा आदि में उपयोग अधिक होता है. साथी टाइगर भाटा का उपयोग लिट्टी के साथ चोखे में भी उपयोग अधिक होता है इसलिए लोग इस बैंगन के इस वैरायटी को काफी पसंद करते हैं, इसलिए इसकी डिमांड भी अधिक होता है.
“1 रुपए प्रति पीस की दर से मिलेगा पौधा”
किसान अवधेश कुमार मेहता ने बातचीत के दौरान बताया कि अपने खेतों में टाइगर बंगाल भाटा वैरायटी बैंगन का फसल लगाते हैं तो लागत का कई गुना फायदा होगा. यानी एक एकड़ में 3000 पीस पौधा लगाते हैं तो इसमें 3000 रुपया खर्च आएगा. इसके बाद 2 लाख से ज़्यादा मुनाफा होगा. किसानों को यह वैरायटी आवश्यक लगाना चाहिए क्योंकि यह वैरायटी ऐसा है, जो बेहतर उत्पादन के साथ-साथ बेहतर मुनाफा देता है. वहीं उन्होंने बताया कि किसान अगर टाइगर भाटा वैरायटी का अगर पौधा लेना चाहते हैं तो उन्हें 1 रुपया प्रति पीस की दर से मिलेगा. जो अपने खेतों में लगाकर बेहतर उत्पादन के साथ-साथ बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 17:46 IST