नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टाटा स्टील ने यूनाइटेड किंगडम (UK) की सरकार के साथ 1.25 अरब पाउंड (करीब ₹12,865 करोड़) का जॉइंट इन्वेस्टमेंट पैकेज साइन किया है। इसमें 750 मिलियन पाउंड (करीब ₹7,719 करोड़) इन्वेस्टमेंट के तौर पर होगा, जबकि 500 मिलियन पाउंड (करीब ₹5,146 करोड़) सरकारी अनुदान होगा। इस डील पर पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि यह डील ब्रिटेन के हजारों जॉब्स और स्टील इंडस्ट्री को बचाने के लिए किया गया है।
इस इन्वेस्टमेंट से UK का कार्बन एमिशन 1.5% कम हो जाएगा
यह इन्वेस्टमेंट पोर्ट टैलबोट पर किया जाएगा। जो इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्टील मेकिंग के साथ प्रोडक्शन को मॉडर्नाइज्ड बनाएगा। जिसके चलते पूरे ब्रिटेन के कार्बन एमिशन में करीब 1.5% की कमी आएगी। इस डील को प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक ने UK स्टील के लिए बड़ा दिन बताया।
ऋषि सुनक ने कहा- हजारों नौकरी बचाने के लिए यह डील किया
इस डील पर ऋषि सुनक ने कहा, ‘हम टाटा स्टील के साथ 1 अरब पाउंड के इन्वेस्टमेंट पर सहमत हुए है। यह फैसला हजारों लोगों की नौकरी बचाने के लिए लिया गया है, इससे वेल्स की स्टील इंडस्ट्री का फ्यूचर भी सुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा, यह डील टाटा स्टील के साथ जुलाई में हुए 4 बिलियन पाउंड यानी करीब 41,166 करोड़ रुपए की डील के बाद दूसरी डील है।’

इस डील पर ऋषि सुनक ने कहा, ‘हम टाटा स्टील के साथ 1 बिलियन पाउंड के इन्वेस्टमेंट पर सहमत हुए है। यह फैसला हजारों लोगों की नौकरी बचाने के लिए लिया गया है।
टाटा स्टील के चेयरमैन N चंद्रशेखरन ने कहा- ग्रीन टेक्नोलॉजी बेस्ड इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम को डेवलप करने में मदद मिलेगी
इस डील पर टाटा स्टील के चेयरमैन N चंद्रशेखरन ने कहा कि UK सरकार के साथ यह एग्रीमेंट स्टील इंडस्ट्री के भविष्य के लिए एक बड़ा मोमेंट है। उन्होंने कहा, इस इन्वेस्टमेंट से रोजगार का अवसर बढ़ेगा और साउथ वेल्स में ग्रीन टेक्नोलॉजी बेस्ड इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम को डेवलप करने में मदद मिलेगी।

इस डील पर टाटा स्टील के चेयरमैन N चंद्रशेखरन ने कहा कि UK सरकार के साथ यह एग्रीमेंट स्टील इंडस्ट्री के भविष्य के लिए एक बड़ा मोमेंट है।
बिजनेस और ट्रेड सेक्रेटरी ने कहा- इस डील से US इकॉनमी ग्रो करेगा
UK बिजनेस और ट्रेड सेक्रेटरी केमी बडेनोच ने कहा कि यह सरकार की ओर से हिस्टोरिक पैकेज है। उन्होंने कहा, इससे न केवल वेल्स की स्किल्ड जॉब को बचेगा बल्कि US इकोनॉमी भी ग्रो करेगा।
फाइनेंस मिनिस्टर जेरेमी हंट ने कहा- यह डील लैंडमार्क मोमेंट है
ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर जेरेमी हंट ने कहा कि यह प्रपोजल UK की स्टील प्रोडक्शन ग्रोथ को मेंटेन करने, सस्टनेबल इकोनॉमीक ग्रोथ को सपोर्ट करने, इमिशन को कम करने ओर जॉब पैदा करने की दिशा में एक लैंडमार्क मोमेंट है। हंट ने कहा, हम इस वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को सपोर्ट करने और साउथ वेल्स में ग्रीन ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रहे हैं।