हाइलाइट्स
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 417 रन का टारगेट.
एडम जाम्पा के नाम चढ़ा शर्मनाक रिकॉर्ड.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA) के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है, जिसके चलते प्रोटियाज टीम करो या मरो के मैच में दहाड़ती नजर आ रही है. पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाज दिखा. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) ने 22 साल पहले का इतिहास दोहरा दिया है.
साउथ अफ्रीका की तरफ से सूझ-बूझ भरी शुरुआत रही. डिकॉक और वेन डेर डूसन की तरफ से 45 और 62 रन की शानदार पारियां देखने को मिली. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से हाहाकार मचा दिया. स्टार बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. इनमें से एक थे एडम जाम्पा जिन्होंने 22 साल पहले का इतिहास दोहरा दिया है. जाम्पा ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 113 रन पिटवाए. साल 2006 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था.
मिक लुईस की कर ली बराबरी
एडम जाम्पा से पहले साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिक लुईस के 10 ओवरों में भी 113 रन पिटे थे. उस दौरान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले का शोर दुनियाभर में गूंज गया था. उस वनडे मैच में कुल 872 रन देखने को मिले थे. अब मिक लुईस के बाद एडम जाम्पा वनडे में सबसे ज्यादा रन पिटवाने वाले गेंदबाज बन चुके हैं.
मिडिल ऑर्डर में चमत्कार, छक्कों- चौकों की बौछार, वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया गदर
साउथ अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने महज 57 गेंद में अपना शतक पूरा किया. खूंखार बैटर का बल्ला यहीं नहीं रुका बल्कि उन्होंने 13 चौकों और 13 गगनचुंबी छक्कों के साथ 83 गेंद में 174 रन की धुआंधार पारी खेल डाली. वहीं, दूसरे छोर पर मिलर की 45 गेंद में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 85 रन ठोक दिए. इन पारियों की बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 416 रन टांग दिए.
एक वनडे मैच में दिए गए सर्वाधिक रन
0/113 (10) – मिक लुईस, जोहान्सबर्ग, 2006
0/113(10) – एडम ज़म्पा सेंचुरियन, 2023
0/110 (10) – वहाब रियाज़, नॉटिंघम, 2016
0/110 (9) – राशिद खान, मैनचेस्टर, 2019
0/108 (10) – फिलिप बोइससेवेन, अम्स्टेलवीन, 2022
.
Tags: Adam Zampa, Australia
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 22:17 IST