गौहर/दिल्ली. दिल्ली में 22, 23 और 24 सितंबर को दिल्ली म्यूजिक फेस्टिवल होने जा रहा है. इस फेस्टिवल की खास बात यह है कि इसमें देश का प्रसिद्ध रॉक बैंड ‘इंडियन ओशन‘ लाइव परफॉर्म करने वाला है. यह फेस्टिवल दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होगा. इंडियन ओशन की फैन फॉलोइंग को देखते हुए यह तय है कि भारी संख्या में दर्शक उन्हें देखने आएंगे, लेकिन वीकेंड होने की वजह से इस संख्या में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है.
इंडियन ओशन बैंड की स्थापना 1990 में हुई थी. यह बैंड भारत का एक प्रसिद्ध समकालीन फ्यूजन संगीत बैंड है, जो अपनी अनूठी ध्वनि के लिए प्रसिद्ध है. यह बैंड अपना संगीत रॉक, भारतीय शास्त्रीय संगीत, जैज और लोक संगीत के मिश्रण से तैयार करता है. इस बैंड ने भारतीय स्वतंत्र संगीत परिदृश्य के कई भावी कलाकारों को एक रास्ता दिखाया है. यह बैंड हिंदी, कई स्थानीय बोलियों और लोक धुनों का उपयोग करते हुए स्वयं के गीत बनाता है.
इनके गीत अध्यात्मवाद, सक्रियतावाद, पर्यावरणवाद, युद्ध की निरर्थकता और पौराणिक कथाओं जैसे विषयों पर आधारित होते हैं, और इसलिए कैंडिसा (2002), डेजर्ट रेन (1997), और लीविंग होम (2010) जैसी फिल्मों में इनका संगीत हमेशा छाया रहा है. यह बैंड रोलिंग स्टोन इंडिया पत्रिका के कवर पर आने वाला पहला भारतीय बैंड भी है. इन्होंने ब्लैक फ्राइडे (2007), पीपली लाइव (2010), और मसान (2015) जैसी फिल्मों के लिए भी संगीत तैयार किया है.
टिकट्स के रेट
इस लाइव परफॉर्मेंस को देखने के लिए टिकट्स का रेट 299 रुपए, 399 रुपए, 499 रुपए, 799 रुपए, और 1,599 रुपए रखा गया है. टिकट्स खरीदने के बाद ही आपको लाइव परफॉर्मेंस की टाइमिंग के बारे में बताया जाएगा. इस लाइव परफॉर्मेंस के टिकट्स आपको पेटीएम इंसाइडर से उपलब्ध होंगे.
.
Tags: Delhi news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 14:13 IST