इस मंदिर में दर्शन करने से बुरी आत्माओं से मिलता हैं छुटकारा, भाग जाते है भूत-प्रेत

सौरभ वर्मा/रायबरेली. आज के जमाने में भूत प्रेतों पर कौन विश्‍वास करता है. पढ़े-लिखे लोग इसे अंधविश्‍वास कहते हैं, जबकि कुछ लोग की इनमें बहुत श्रद्धा होती है.वैसे भूत-प्रेत से जुड़ी कहानी आपने तो बहुत सुनी होगी. कई ऐसे मंदिरों के बारे में भी आपने सुना होगा जहां पर ऐसी मान्यता है कि यहां जाने से भूत-प्रेत का साया समाप्त हो जाता है. रायबरेली में स्थित एक ऐसे मंदिर की हम बात करने जा रहे हैं.जहां बुरी आत्माओं से लोगों को मुक्ति मिलती है.

रायबरेली जनपद के हैदरगढ़ महाराजगंज संपर्क मार्ग पर बरियारपुर गांव के पास छत्रपाल भुईहारे बाबा मंदिर स्थित है. मान्यता है कि यहां पर दर्शन करने से भूत-प्रेत के साया से मुक्ति मिल जाती है. इस मंदिर की महिमा और ख्यात दूर-दूर तक फैली हुई है. यहां पर रायबरेली समेत प्रदेश के अन्य जनपदों व कई अन्य प्रदेशों बिहार दिल्ली,पंजाब,हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों से भी लोग पूजा करने के लिए आते है. ऐसी मान्यता है कि यहां पर आने से बुरी आत्माओं से छुटकारा मिल जाता है. इसीलिए यहां पर लोगों का तांता लगा रहता है.

सालों पुराना है मंदिर का इतिहास
छत्रपाल भुईहारे बाबा समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव के मुताबिक यह मंदिर लगभग 300 वर्ष पुराना है. पहले यहां पर आसपास के गांव में किसी को कोई परेशानी होती थी तो गांव के बुजुर्ग उसे यहां आकर दर्शन करने की सलाह देते थे. जिससे लोगों को आराम मिल जाता था. धीरे-धीरे इसकी ख्यात इतनी बड़ी कि यहां पर रायबरेली सहित यूपी के कई अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों के लोग भी यहां पर पूजा-पाठ के लिए आने लगे हैं. जब तक लोग ठीक नहीं हो जाते तब तक वही मंदिर परिसर में ही बनी बारादरी में रहते हैं. सुबह-शाम बाबा की पूजा अर्चना करते हैं. जब उन्हें उनके कष्टों से छुटकारा मिल जाता है.

यहां आने से भूत प्रेत से मिलता है छुटकारा
मंदिर पर मौजूद पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले हुकम सिंह ने बताया कि मैं पेशे से ट्रक ड्राइवर हूं मुझे पैरों से काफी दिक्कत थी. कई जगह इलाज कराया लेकिन आराम नहीं मिला फिर एक बार मेरी यूपी के एक ड्राइवर से हुई जिसने मुझे यहां के बारे में बताया तो मैं यहां पर दर्शन के लिए आया जिससे मुझे कुछ आराम मिला है. उन्होंने बताया कि मैं यहां पिछले 2 साल से आ रहा हूं मुझे यहीं से आराम मिला है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Dharma Aastha, Local18, Raebareli News, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *