रामपुर में आजम के घर आईटी रेड जारी: घर के अंदर जांच करते हुए आईटी टीम के साथ आजम और पत्नी का वीडियो आया सामने

रामपुर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रामपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के घर, ठिकानों और करीबियों पर आईटी टीम की जांच पड़ताल जारी है। पिछले 54 घंटे से मैराथन जांच पड़ताल आयकर विभाग द्वारा की जा रही है। इस बीच किसी के भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

40 सदस्यों की टीम और एसएसबी की कड़ी निगरानी जांच पड़ताल पर है। इस बीच आजम खान के घर के अंदर का एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें आजम खान और उनकी पत्नी डॉ तज़ीन फातिमा आईटी टीम को सहयोग करते हुए नजर आ रहे हैं।

आजम खान के घर के अंदर का एक वीडियो जारी किया गया है। 15 सेकेंड का यह वीडियो समाजवादी पार्टी रामपुर के फेसबुक पेज पर जारी किया गया है। इस वीडियो में आजम खान की पत्नी डा ताज़ीन फातिमा आईटी टीम के साथ बैठकर उन्हें सहयोग करती हुई नजर आ रही हैं। साथ कुछ कपड़े में ढका हुआ आईटी टीम को दे रही हैं। वीडियो में आजम खान कुर्ता पायजामा में पीछे टहलते हुए नजर आ रहे हैं।

आजम व परिवार खा रहा आईटी टीम का परोसा खाना
सूत्रों की यदि माने तो आजम खान और उनके परिवार को घर के खाने के बजाय आईटी टीम द्वारा मंगवाया खाना ही खिलाया जा रहा है। घर के बाहर लगी सुरक्षा की यदि माने तो आजम खान खुद भी आईटी टीम का दिया हुआ खाना ही खा रहे हैं। इस बीच परिवार को संभवत बाहर आने पर भी पाबंदी लगाई गई है। साथ ही अति आवश्यक सेवा की सामग्री कड़ी सुरक्षा के बीच परिवार को पहुंचाई जा रही है।

शाहबाद गेट और अंगूरी बाग पर भी पहुंची टीम
आईटी टीम ने आजम के अन्य करीबियों के ठिकानों पर भी पड़ताल शुरू की है। शाहबाद गेट और अंगूरी बाग पर भी टीम भेजकर पूछताछ कर रही है। साथ ही यूनिवर्सिटी, नसीर खान विधायक, करीबी शाहजेब खान, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम आदि से भी पड़ताल करने की खबरे आ रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *