हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में 18 को सुनवाई, जमीन घोटला से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली/रांची. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए उन्हें समन जारी किये जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब सोमवार यानी 18 सितम्बर को सुनवाई होगी. यह मामला शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी के कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था. लेकिन, हेमंत सोरेन की ओर से बहस करने वाले वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए टालने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को रखी है.

दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हेमंत सोरेन ने अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में 24 अगस्त को याचिका दाखिल की है. जिसमें उन्होंने ED द्वारा समन किये जाने की प्रक्रिया को चुनौती दी है. अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने कहा है कि ED द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है. बता दें, अब ईडी ने हेमंत सोरने को पूछताछ के लिए 3 बार समन जारी किया है.

दरअसल ED अब तक तीन बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कह चुकी है. जानकारी के मुताबिक, ED हेमंत सोरेन से लैंड स्कैम से जुड़े केस में पूछताछ करना चाहती है. बता दें, फर्जी कागजात के आधार पर जमीन खरीदने के मामले में ED द्वारा समन जारी करने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

Tags: Enforcement directorate, Hemant soren, Jharkhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *