आईफोन 15 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू होगी: 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और टाइप-C पोर्ट मिलेगा, शुरुआती कीमत ₹79,990

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आईफोन 15 सीरीज की प्री-बुकिंग आज शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। 22 सितंबर से स्मार्टफोन की ये सीरीज एपल के ऑफिशियल स्टोर और वेबसाइट पर अवेलेबल हो जाएगी।

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ने मंगलवार (12 सितंबर) को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था।

कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। पहले लाइटनिंग पोर्ट मिलता था।

टाइटेनियम की बॉडी
इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।

22 सितंबर से मिलेगा आईफोन और वॉच
नए आईफोन को 15 सितंबर शाम 5.30 बजे से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। ये 22 सितंबर से मिलने लगेगा। नई एपल वॉच अभी से ही प्री ऑर्डर के लिए अवेलेबल है। ये भी 22 सिंतबर से मिलेगी। एयरपॉड प्रो सेकेंड जनरेशन टाइप सी पोर्ट के साथ 22 सिंतबर से मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *