
नई दिल्ली:
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर पांच साल पहले अवैध रूप से बंदूक खरीदने के मामले में दोषी करार दिए गए हैं.जानकारी के अनुसार अमेरिका के न्याय विभाग ने हंटर बाइडन को टैक्स और हथियारों से जुड़े मामले में दोषी पाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है. हंटर पर आरोप है कि उन्होंने हथियार खरीदने के लिए कई बार झूठ बोला.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि हंटर के खिलाफ लंबे समय से जांच चल रही थी. बताते चलें कि बाइडन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अमेरिकी संसद के स्पीकर ने संसदीय समिति को राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू करने की भी हाल ही में अनुमति दे दी थी.
ये भी पढ़ें-