Ayushmann Khurrana Birthday: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक और शानदार सिंगर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। आयुष्मान का जन्म 14 सितंबर, 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। आज के समय में आयुष्मान खुराना किसी पहचान के मौहताज नहीं है। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जो उनके अभिनय के साथ-साथ उनके गानों को खूब प्यार देती है। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसने वर्ल्डवाइड कमाई 132 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में सुपरहिट फिल्म ‘विक्की डोनर’ (Vicky Donor) से अपनी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनके फैंस इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात नहीं जानते हैं और वो ये है कि उनकी ये फिल्म एक्टर की रियल लाइफ पर बेस्ड है।