अजीतमल33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
औरैया में बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला इस्लाम नगर में एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। जेवरात सहित नगदी चोरी कर ले गए। जब पीड़ित परिवार को चोरी की जानकारी हुई तो उन्हें गहरा सदमा लगा। पीड़ित स्टील ग्रिल का कारोबार करता है।
बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी अजीम का विवाह बीते नवम्बर माह में खानपुर औरैया निवासी हसीबा के साथ हुआ था। पिता नईम बाबू और मां सहित अन्य स्वजन मोहल्ले में ही दूसरे मकान में रहते हैं। अजीम अपनी पत्नी हसीबा के साथ दूसरे मकान में रहता है। बाबरपुर कस्बे में ही खेतुपुर रोड पर एक किराए की दुकान में स्टील ग्रिल का कारोबार करता है।
दुकान में सामान खत्म हो जाने पर उसने माल के लिए आर्डर लगाया था। बीते सोमवार को वह दोपहर 11 बजे किसी काम से बरेली चला गया। उसकी पत्नी हसीबा दोपहर एक बजे अपने मायके खानपुर चली गई। मंगलवार की रात अजीम वापस लौटा उसी समय हसीबा भी वापस लौट आई। घर के मुख्य गेट को खोला। तो अंदर के दरवाजे की चौखट टूटी देखी।
अजीम ने बताया कि चोरों ने मुख्य गेट नहीं खोला। छत से होकर बाहरी बाउंड्री के अंदर आ गए। घर के अंदर जाने वाला मुख्य दरवाजे की चौखट तोड़कर अंदर घुसकर कमरे का ताला तोड़ दिया। कमरे में रखे बेड पर सामान भी बिखरा पड़ा मिला। अलमारी का ताला टूटा मिला। अलमारी में रखे दस तोले सोने के आभूषण और दो किलो चांदी के आभूषण सहित माल की डिलीवरी पर देने के लिए रखे साढ़े तीन लाख रुपए चोर चोरी कर ले गए।
कोतवाल ललित कुमार के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।