अयोध्या2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कैंट पुलिस ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया
अयोध्या के कैंट पुलिस ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली छात्रा को होटल में बुलाकर दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया है।
थाना कैंट क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा से राज द्विवेदी की दोस्ती थी। दोनों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से बात भी होती थी। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि राज द्विवेदी ने छात्रा को कैंट क्षेत्र के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान उनका दोस्त आयुष पांडेय भी उनके साथ था। आरोप है कि दोनों ने छात्रा को नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
घर पहुंचने पर परिजनों को छात्रा ने बताई आपबीती
घर पहुंचने पर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने कैंट थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सीओ सिटी ने शैलेंद्र सिंह ने बताया कि राज द्विवेदी निवासी बेलवा बाघा नाला थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती और आयुष पांडेय पुत्र राम कुमार पाण्डेय निवासी रजपलिया थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।