03

नितेश के द्वारा किए गए कार्यों की वजह से दुनिया की कई क्रिएटिव संस्थाओं ने उनके ऊपर डॉक्यूमेंटरी फिल्म भी बनाई है. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. नितेश भरद्वाज आधा दर्जन संस्थानों में अपने संस्थाओं के द्वारा लाए गए बदलाव पर अपनी राय साझा कर चुके हैं. जिनमें एडसन टैंडोक सह- प्राध्यापक नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, ब्रिस कॉर्बेट, संस्थापक, स्क्विज़ किड्स, हेगर हेशम,परियोजना अधिकारी, खोजी पत्रकारिता के लिए अरब रिपोर्टर (एआरआईजे) और एंडिसिवे मे,पॉडकास्ट प्रोडक्शन के प्रमुख शामिल है.