इस शहर में धूम मची रही है कश्मीरी ज्वेलरी, कीमत भी काफी कम, ऐसे करें ऑर्डर

आकाश कुमार/ जमशेदपुर. लोहनगरी जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में कश्मीरी ज्वेलरी स्टॉल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. महीन कलाकारी से बनी यह ज्वेलरी काफी खूबसूरत है.जो महिलाओं को काफी भा रही है. महिलाएं जमकर इसकी खरीदारी कर रही हैं. यह स्टॉल कश्मीर के श्रीनगर से आई फातिमा बानो के द्वारा लगाया गया है. यहां मिल रही सभी प्रकार के ज्वेलरी हाथ से तैयार किए गए हैं.

फातिमा बानो ने लोकल 18 को बताया कि यह सभी ज्वेलरी ऑक्सिडाइज्ड मटेरियल, मिक्स जर्मन सिल्वर, कांसा व तांबा से तैयार की गई है. नेकलेस की कीमत ₹100 से शुरू होती है. एंकलेट ₹200 ,ब्रेसलेट 250 रुपए, मीना कारीगरी की हुई इयररिंग्स और नेकलेस सेट ₹50 से लेकर ₹500 तक है.वहीं ऑक्सिडाइज्ड मटेरियल से बनी हुई ज्वेलरी ₹400 से लेकर ₹1000 तक होती है.

‘पूरे भारत में होम डिलीवरी की सुविधा’
फातिमा ने बताया कि विकास आयुक्त हस्तशिल्प जो की भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधिन है. उसके द्वारा इन लोगों को फंडिंग की जाती है. जिसमें इन्हें ट्रांसपोर्टेशन और रहने-खाने का खर्च सरकार की तरफ से मिलता है. ताकि ये लोग अपने हाथों की कलाकारी और शहर की खास कलाकारी पूरे भारतवर्ष में दिखाएं और इन्हें एक पहचान मिल पाए.उन्होंने बताया मोबाइल नंबर 9344423276 पर संपर्क कर ये खास कश्मीरी ज्वलरी पूरे भारत में होम डिलीवरी कर दी जाएगी.

.

FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 17:16 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *