हाइलाइट्स
पुलिस ने आईपीसी की धारा 302/307 के तहत मामला दर्ज किया
महिला को घायलास्था में जीटीबी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
मारपीट के दौरान 11 साल की बड़ी बेटी मां को बचाने की कोशिश में चोटिल हुई
नई दिल्ली. दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिला अंतर्गत जाफराबाद के मौजपुर इलाके में एक मकान की दूसरी मंज़िल पर हुई वारदात की गुत्थी को चंद घंटो में सुलझा लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल कर ली है. दरअसल, दिल्ली पुलिस के जाफराबाद (Maujpur, Jafrabad) थाने को बीती रात 1 बजकर 6 मिनट पर मौजपुर इलाके में एक महिला की हत्या (Murder) करने की कॉल मिली थी जहां एक पति ने अपनी पत्नी निशा (32) को चाकू मार दिया था. पति ने पत्नी पर शक होने के चलते चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे जिसके चलते उसकी मौत हो गई. आरोपी पति साजिद (36) को पुलिस ने फरार होने से पहले ही दबोच लिया है. घटना के वक्त आरोपी की दोनों बेटियां भी घर पर मौजूद थीं. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302/307 के तहत मामला दर्ज कर लिया.
परिवार के 3 सदस्यों ने खाया ‘जहर’, मचा हड़कंप, भाई-बहन की मौत, जिंदगी से लड़ रही मां
पुलिस जानकारी के मुताबिक निशा की उम्र 32 साल की है जोकि मुस्लिम समुदाय से ही ताल्लुक रखती हैं. उसके पति साजिद ने उसके घर पर कई बार चाकू से वार किए. गंभीर रूप से घायल होने के बाद निशा को पास के सरकारी अस्पताल जीटीबी (GTB Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी गर्दन, छाती और बाएं हाथ पर चाकू के घाव पाए गए. मारपीट के दौरान 11 साल की बड़ी बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की. उसके हाथ पर भी चोट के निशान लगे हैं. आरोपी साजिद अपने परिवार पत्नी और दो बेटियों के साथ जाफराबाद के मौजपुर इलाके के विजय मोहल्ला के मकान नंबर-12A/18, सेकंड फ्लोर, गली नंबर 3 में रह रहा था.
नॉर्थ ईस्ट जिला डीसीपी जॉय टिर्की के मुताबिक दंपति की दो बेटियां हैं जिनकी उम्र 11 और 7 साल की है. घटना के वक्त दोनों बेटियां घर पर ही मौजूद थीं. आरोपी साजिद (36) को पकड़ लिया गया है. वह कुछ समय पहले तक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. फिलहाल बेरोजगार हैं. पुलिस ने हत्या की वजह बताते हुए कहा कि आरोपी साजिद को अपनी पत्नी पर शक था कि वो उसके साथ बेवफाई कर रही है. इस शक के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया गया है और पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
.
Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi Crime News, Delhi police, Wife murder
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 10:57 IST