39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की 5 नौकरियां आपके लिए ही हैं। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिस जारी कर दिया है। 227 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर, 2023 से शुरू होगा। 21 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने कुछ समय पहले 3800 से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 12 सितंबर से एक्टिव हो रहा है। इस रिक्रूटमेंट में जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट लेवल–II के पद शामिल हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) ने प्रबंधक, महाप्रबंधक, उपप्रबंधक और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख आज ही यानी 11 सितंबर है। सिलेक्शन होने पर 56 हजार से 2,15,900 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग में 533 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें लाइब्रेरियन के 247, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 247 और असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के 39 पद हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वैकेंसी निकाली है। इसके तहत देशभर में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत 307 पदों पर भर्ती की जाएगी। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख कल यानी 12 सितंबर है। सिलेक्शन होने पर 34 हजार 500 रुपए से लेकर एक लाख 42 हजार तक हर महीने सैलरी मिलेगी।
आइए, 5 नौकरियों की डिटेल्ड जानकारी पर 5 ग्राफिक्स के जरिए चलते हैं। 6वें ग्राफिक में करेंट अफेयर्स के 10 सवाल हैं।
आपने यहां पांच नौकरियों के बारे में जाना। आपके मन में कुछ सवाल होंगे। इसलिए आप दिए गए वेबसाइट के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें। बाकी जिन नौकरियों के बारे में बताया गया है अगर लगता है कि इससे आपके भाई-दोस्त या फिर रिश्तेदार की जरूरत पूरी होती है तो उन्हें यह जरूर भेजें।
आखिर में हम 10 लेटेस्ट करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब दे रहे हैं। इन्हें रोज देखिए। हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।