ऋचा धीमान/ कैथल. छोटे बच्चो को साथ लेकर यात्रा करने वाली महिलाओं को अक्सर बस स्टैंड पर परेशानी का सामना करना पड़ता है. एकांत स्थान न होने के कारण मजबूरी में बच्चें भूखे रह जाते है और अगर सार्वजनिक जगह पर महिलाएं अपने बच्चों को दूध पिलाती है तो लोग बुरी नजर से देखते है. इस वजह से महिलाएं अपने बच्चो को दूध पिलाते हुए झिझकती है. ऐसे में हरियाणा रोडवेज विभाग को बस स्टैंड पर एक ऐसा रूम या कैबिन बनवाना चाहिए जहां पर महिलाएं अपने बच्चों को बेझिझक स्तनपान करवा सके.
गौरतलब है कि कैथल बस स्टैंड पर हर रोज 15 से 16 हजार यात्री दिनभर में आते हैं. जिनमें अधिकतर महिलाएं होती है जो अपने छोटे बच्चों को साथ लिए होती हैं. इस दौरान छोटे बच्चे भूख के मारे रोने लग जाते हैं. जिन्हें महिलाओं को सार्वजनिक जगह पर दूध पिलाना पड़ता है. ऐसे में महिलाएं हिचक महसूस करती हैं.
जींद बस स्टैंड पर ही बेबी फीड रूम
महिलाओं की इस समस्या के निवारण के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग को एक रूम या कैबिन की व्यवस्था की जानी चाहिए. जिसमें महिलाएं अपने छोटे बच्चों को आसानी से दूध पिला सकती हैं. आपको बता दे कि पूरे हरियाणा में जींद को छोड़कर किसी भी बस स्टैंड पर बेबी फीड रूम नही है.
.
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 21:58 IST