G20 Summit 2023 | वैश्विक नेताओं की पत्नियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था, शॉपिंग के लिए कहां गयी सभी महिलाएं? पढ़ें ये रिपोर्ट

जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के नेताओं की पत्नियों के लिए जयपुर हाउस में दोपहर के विशेष भोजन की व्यवस्था की गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि भोजन के बाद उन्हें राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी का दौरा कराया गया।

नयी दिल्ली। दिल्ली में जी20 की बैठक का आयोजन किया गया। जी20 शिखर सम्मेलन में जहां वैश्विक मुद्दों पर सभी देशों के नेताओं ने बातचीत की और बड़े फैसले किए वहीं मेहमानों के लिए दिल्ली में खास इंतजाम भी किए गये थे। विदेशी मेहमानों के लिए भव्य तैयारियां की गयी है। दिल्ली को दुल्हन की तरह खूबसूरत सजाया गया। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का पहरा है। विदेशी मेहमानों के लिए एक शानदार लंच और डीनर भी आयोजित किया गया था। खाने में लजीज पकवान बनाए गये।

 जी20 शिखर सम्मेलन में नेताओं की पत्नियों के लिए खास खाना तैयार किया गया 

जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के नेताओं की पत्नियों के लिए जयपुर हाउस में दोपहर के विशेष भोजन की व्यवस्था की गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि भोजन के बाद उन्हें राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी का दौरा कराया गया।
एक सूत्र ने कहा कि समूह को मोटे अनाज आधारित व्यंजन परोसे गए और उन्होंने कुछ स्ट्रीट फूड का भी आनंद उठाया।

विदेशी मेहमानों की पत्नियों ने एनजीएमए में प्रदर्शनी का दौरा किया

 सूत्र ने कहा, ‘‘तुर्किये, जापान, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के नेताओं की पत्नियों सहित अन्य ने एनजीएमए में प्रदर्शनी का दौरा किया।’’
सूत्र ने बताया, ‘‘जयपुर हाउस में दोपहर के भोजन के बाद कुछ विश्व नेताओं की पत्नियों ने एनजीएमए में आयोजित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसकी शुरुआत आज हुई।’’
‘रूट्स एंड रूट्स’ प्रदर्शनी भारत की सभ्यतागत विरासत, लोकाचार और अंतर-संबंध की झलक देती है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत एनजीएमए के पास पेंटिंग, मूर्तियों और तस्वीरों सहित कलाकृति का एक समृद्ध संग्रह है। आजादी का अमृत महोत्सव वेबसाइट के अनुसार, तत्कालीन उपराष्ट्रपति एस राधाकृष्णन ने 1954 में जयपुर हाउस में गैलरी का उद्घाटन किया था।

 

प्रदर्शनी केंद्र ‘भारत मंडपम’

विशेष भोजन और एनजीएमए प्रदर्शनी का आयोजन प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र ‘भारत मंडपम’ में शनिवार को शुरू हुए दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के इतर किया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बाद में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल से जयपुर हाउस में जी20 नेताओं के जीवनसाथियों की एक क्लिप साझा की।
उन्होंने कहा, ‘‘जी20 नेताओं के जीवनसाथियों ने भारत की आधुनिक कला की भव्यता देखी। दौरे पर आए जी20 नेताओं के जीवनसाथियों ने आज प्रतिष्ठित एनजीएमए और जयपुर हाउस का दौरा किया। एक विशेष रूप से तैयार की गई कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसमें समकालीन भारतीय कला को उसके विभिन्न रूपों में प्रदर्शित किया गया था।’’

इससे पहले, कुछ विश्व नेताओं की पत्नियों ने मोटे अनाज की खेती के बारे में जानने के लिए पूसा परिसर का दौरा किया। सूत्र ने कहा कि उन्होंने (नेताओं की पत्नियों) मोटे अनाज के बारे में और अधिक जानने में दिलचस्पी दिखाई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष – 2023 का प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्वीकार कर लिया गया था।
भारत द्वारा पिछले साल जी20 की अध्यक्षता संभालने के बाद से समूह के कई कार्यक्रमों में प्रतिनिधियों को दोपहर और रात के समय परोसे जाने वाले भोजन में मोटे अनाज आधारित व्यंजन शामिल थे। दिल्ली के लक्जरी होटल जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आए राष्ट्राध्यक्षों को मोटे अनाज आधारित व्यंजन भी परोस रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *