G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. जी-20 के पहले ही दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. G-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र को मंजूरी मिल गई है. कुछ सवाल थे, कुछ रुकावटें थीं, लेकिन तमाम चुनौतियों के बीच दिल्ली घोषणा-पत्र को जी-20 में आम राय से स्वीकार कर लिया गया.कहीं से कोई विरोध नहीं, सिर्फ समर्थन. ये प्रधानमंत्री मोदी की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है, जिन मुद्दों पर दुनिया बंटी दिख रही है. उनको लेकर यहां एक साथ नज़र आई. चीन ने भी घोषणा-पत्र को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया. भारत को भरोसा था वो कामयाब रहेगा और ये कामयाबी पहले ही दिन मिल गई. G20 की बैठक भारत की अध्यक्षता में मील का पत्थर बन गई. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत से वियतनाम जाएंगे. बाइडेन दिल्ली से सीधे हनोई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, लेकिन रवाना होने से पहले बाइडेन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे. व्हाइट हाउस के हवाले से ख़बर है कि बाइडेन G20 के प्रतिनिधियों के साथ राजघाट पहुंचेंगे.
G20 Summit 2023 Day 2 LIVE UPDATES:
#WATCH | भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | G 20 राष्ट्राध्यक्षों द्वारा राजघट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दिए जाने से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। वीडियो बाराखंबा रोड से है। pic.twitter.com/Au3ARjZHF3
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
G20 समिट का आज दूसरा दिन है. आज अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन समेत कई राष्ट्राध्यक्ष राजघाट जाएंगे. यहां G20 के प्रतिनिधियों के साथ वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. सुरक्षा के मद्देनजर राजघाट के आसपास के सारे इलाके सील कर दिए गए हैं.
ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के बाद राजघाट के लिए रवाना
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर से निकल चुके हैं. वह अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम में दर्शन के लिए आए थे. यहां उन्होंने करीब 40 मिनट बिताया.अब वह राजघाट के लिए रवाना हो गए हैं. कुछ देर में वह राजघाट पहुंचेंगे.
अक्षरधाम के आसपास कड़ी सुरक्षा
ऋषि सुनक के दौरे के चलते अक्षरधाम के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे हैं. वहां पूजा अर्चना कर रहे हैं. अक्षरधाम में दोनों करीब 1 घंटा बिताएंगे.
#WATCH दिल्ली: UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दर्शन करने के लिए अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। https://t.co/L5bizejZ1rpic.twitter.com/jKdhgVAxFT
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023