Odisha Bank Money Credited In Accounts From Unknown Source: ओडिशा के बैंक में अचानक उस वक्त लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जब लोग अपने अकाउंट से पैसे निकालने पहुंचे। दरअसल, लोगों के मोबाइल पर हजारों रुपये क्रेडिट होने का मैसेज आने लगा। जिसके भी मोबाइल पर ऐसा मैसेज मिला, वो बैंक पहुंच गया। देखते-देखते बैंक में सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि, बैंक अकाउंट्स में रुपये क्रेडिट होने की जानकारी के बाद बैंक की ओर से पैसे निकालने पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना केंद्रपाड़ा जिले के औल ब्लॉक में स्थित ओडिशा कलिंग ग्रामीण बैंक की है। यहां जिनके भी बैंक अकाउंट्स हैं, उनके मोबाइल पर ‘अज्ञात सोर्स’ के जरिए हजारों रुपये क्रेडिट होने लगे। बताया जा रहा है कि यहां के अकाउंट होल्डर्स के मोबाइल पर 10 हजार से लेकर 70 हजार तक की राशि क्रेडिट होने का मैसेज आया। कई अकाउंट होल्डर्स तो ये जानने के लिए बैंक पहुंचे कि उनके अकाउंट में पैसे किसने जमा किए हैं?
बैंक के बाहर लाइन में मौजूद एक शख्स ने कहा कि मैं ये जानने के बाद बैंक आया था कि मेरे और अन्य लोगों के खाते में कुछ राशि जमा की गई है। मुझे नहीं पता कि पैसे किसने जमा कराए हैं। लोगों के अकाउंट्स में पैसे जमा होने की खबर के बाद बैंक के अधिकारी भी हैरान-परेशान दिखे।
बैंक के मैनेजर प्रताप प्रधान ने कहा कि सुबह से हमारे कुछ कस्टमर्स के मोबाइल पर 2 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक क्रेडिट होने का मैसेज आया। ये स्पष्ट नहीं है कि पैसे किस सोर्स से लोगों के अकाउंट में जमा कराए गए हैं। ये जरूर जानकारी मिली कि कुछ अकाउंट में प्रधानमंत्री फसल बीमा से कुछ पैसा क्रेडिट किया गया है।
बैंक के बाहर जुटी 200 से 250 लोगों की भीड़
ब्रांच मैनेजर के मुताबिक, बैंक के बाहर 200 से 250 लोगों की भीड़ जुटी थी। मैंने कुछ अकाउंट्स में तो 60,000 रुपये से 80,000 रुपये का क्रेडिट भी देखा था। मैनेजर ने कहा कि सोर्स के बारे में हम जानकारी जुटा रहे हैं।