फतेहपुर. उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले में हिंदू युवती से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुस्लिम युवक पर आरोप है कि उसने बीए की छात्रा से रेप किया है. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद उसके दोस्तों ने छात्रा अश्लील वीडियो बना लिया. दो दिन बाद युवक ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस घटना से आहत छात्रा के परिजनो ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुट गई है.
घटना हथगाम थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक हथगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली बीए फाइनल की छात्रा को एक हफ्ते पूर्व शुक्रवार के दिन प्रधान के भांजे ने नशीला पदार्थ सुंघाकर अपने साथियों के साथ खंडहर में घसीटकर ले गए. वहां मुस्लिम युवक शहबान कुरैशी ने छात्रा से जबरन रेप की वारदात को अंजाम दिया. साथ गए अन्य युवकों ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
घटना से आहत परिजनों ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुस्लिम युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. साथ ही आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी. अब ऐसे में यह सवाल उठना भी लाज़िम है कि जब आरोपी युवक के साथ उसके अन्य साथी भी इस घटना में शामिल थे तो पुलिस ने सिर्फ एक पर केस क्यों दर्ज किया है.
वहीं छात्रा का कहना कि हम उस दिन कॉलेज गए थे. 11:00 बजे तक कॉलेज में हमारा सर दर्द करने लगा. 11:10 बाद हम तुरंत पीछे से वहां से आ रहे थे, क्योंकि पीछे से घर पास पड़ता है. हम अकेले थे क्योंकि हमारी फ्रेंड साथ नहीं गई थी. उस दिन जुम्मा था हम पीछे से आ रहे थे, वहां पर यह लोग खड़े थे. हमें घसीट कर ले गए. अंदर कॉलोनी में जगह पड़ी थी. हमसे जबरदस्ती करने लगे. हमने मना कर दिया तो हमें कुछ खिलाकर हमारे साथ बहुत गलत काम किया गया. उसके बाद हम बेहोश हो गए, जब हमें होश आया तो देखा कि हमारे कपड़े सब उतारे हुए थे. फिर वहां से किसी तरह अपने घर पहुंचे.
छात्रा ने बताया कि दो-तीन दिन बाद हमारा वीडियो वायरल कर दिया गया. यह हमारे गांव का प्रधान का भांजा शहबान दूसरा मोसीन था और थे बहुत सारे लोग थे. लेकिन शहबान मेरे सामने था, वीडियो बनाने में मोसीन शामिल था. वहीं इस मामले को लेकर एएसपी विजय शंकर ने बताया कि थाना हथगांव में 7 सितंबर 2023 को एक व्यक्ति के द्वारा अपने मोहल्ले के एक लड़के पर दिनांक 1 सितंबर 2023 को उसकी लड़की को नशीला पदार्थ सूंघा करके उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस सूचना पर थाना हथगांव में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गई है, शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.
.
Tags: Fatehpur News, Girl raped, UP news
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 10:31 IST