आशुतोष तिवारी/रीवा: यहां से बीहर नदी का बेहद शानदार नजारा देखने को मिलता है. खास बात यह है कि यह रिवरफ्रंट पर्यटकों को खूब भाता है. रिवरफ्रंट को देखने के लिए अब लोगों की भीड़ लगने लगी रहती है.पर्यकट यहां के शानदार नजारा का लुफ्त उठाने के लिए पंचमठा मंदिर की तरफ से रिवर फ्रंट तक पहुंचने लगे हैं.
यहां से बीहर नदी की खूबसूरती देखते ही बनती है.पर्यटकों का उत्साह देख ऐसा लगता है कि दोनो साइड का रिवर फ्रंट तैयार हो जाने के बाद रीवा शहर में कई पर्यटन हो जायेंगे. रीवा किला, वेंकट भवन, इको पार्क, रानी तालाब के बाद रिवर फ्रंट को भी काफी पसंद किया जाएगा.
जाहिर है, इससे जिले के पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलेगा.बीहर नदी के किनारे एक साइड जिस तरह से रिवरफ्रंट तैयार हो चुका है. इसके अलावा जिस तरह से डेवलपमेंट चल रहा है, इसे देख यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में यह एक बेहतरीन स्पॉट के रूप में जाना जाएगा और यह रीवा की पहचान भी बनेगा.
रीवा के लोगों को बीहर नदी के तट पर बनने वाले रिवरफ्रंट का बेसब्री से इंतजार था. उनका यह इंतजार नदी के एक तरफ बन कर तैयार हुए रिवर फ्रंट से पूरा हो गया. दोनो तरफ के घाट जब बन कर तैयार हो जाएगा.यहां का नजारा और भी ज्यादा अलौकिक होगा. उम्मीद है एक साल के अंदर यह कार्य भी पूरा हो जाएगा और रीवा की जनता के साथ साथ पर्यटकों के लिए दोनो साइड का रिवर फ्रंट खोल दिया जाएगा.
.
Tags: Madhya pradesh news, Rewa News
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 15:23 IST