Dausa News : राधेश्याम नांगल ने दौसा विधायक और मुरारीलाल मीणा के खिलाफ खोला मोर्चा, क्या बिगाड़ सकते हैं कांग्रेस का खेल?

Dausa : आजादी से पूर्व के कांग्रेस पृष्ठभूमि परिवार से जुड़े राधेश्याम नांगल ने दौसा विधायक और मंत्री मुरारीलाल मीणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. राधेश्याम नांगल का आरोप है कि मंत्री मुरारीलाल मीणा ने मूल कांग्रेस को खत्म कर दिया और भाजपा राजपा और बसपा-कांग्रेस खड़ी कर दी. जब से मुरारी लाल मीणा दौसा में काबिज हुए हैं तब से दौसा के कांग्रेस के खंभे रहे कांग्रेसियों को दरकिनार कर एक साइड कर दिया. वहीं राधेश्याम नांगल ने मंत्री मुरारीलाल मीणा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. मुरारीलाल मीणा ने गांव-गांव में दलाल खड़े कर दिए जो लोगों को लूट रहे हैं.

राधेश्याम नांगलमूल कांग्रेसियों को कर रहे एकजुट

यह भी पढ़ें…

देवर के हाथ-पैर बांधकर भाभी के साथ किया सामूहिक बलात्कार, बहुत दिनों से थी भाभी पर गंदी नजर

ऐसे में राधेश्याम नांगल 8 सितंबर से दौसा विधानसभा क्षेत्र में जन संकल्प पदयात्रा निकालकर मूल कांग्रेसियों को एकजुट करने की बात कह रहे है वही राधेश्याम नांगल के परिवार के मुखिया पूर्व प्रधान राम प्रताप मीणा ने कहा हमारा परिवार शुरू से कांग्रेसी रहा है और पंडित नवल किशोर शर्मा , राजेश पायलट के साथ हमेशा खड़े रहे हैं ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस बार दौसा विधानसभा का कांग्रेस का टिकट हमारे परिवार को मिलना चाहिए वहीं सूत्रों की माने तो कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर राधेश्याम नांगल निर्दलीय ताल ठोकर कांग्रेस का गणित भी बिगाड़ सकते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *