कल बंद रहेंगे बड़ा इमामबाड़ा समेत कई पर्यटन स्थल, इन रास्तों पर भी पाबंदी

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. अगर आप गुरुवार को जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन अपने परिवार के साथ नवाबों के शहर लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों को घूमने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि गुरुवार यानी 7 सितंबर को पुराने लखनऊ की मशहूर ऐतिहासिक इमारतें बंद रहेंगी, जिनमें मुख्य रूप से बड़ा इमामबाड़ा, भूल भुलैया, छोटा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी है.

इन सभी ऐतिहासिक इमारतों को गुरुवार को बंद रखा जाएगा. अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार की ओर से एक आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक हुसैनाबाद ट्रस्ट के सचिव को यह निर्देश दिया गया है कि 7 सितंबर को पुराने लखनऊ में चेहल्लुम के अवसर पर इन ऐतिहासिक इमारतों को बंद रखा जाएगा. शुक्रवार को यह ऐतिहासिक इमारतें अपने तय समय से ही खोली जाएंगी.

इस वजह से बंद रहेंगी इमारतें
यातायात पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक 7 सितंबर यानी गुरुवार को टूड़ियागंज तिराहा, नक्खास, हैदरगंज तिराहे, कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रास) चौराहा, रकाबगंज पुल चौराहा, बुलाकी अड्डा तिराहे तक चेहल्लुम जुलूस के चलते यातायात बदला रहेगा. इन रास्तों से कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा.

इन रास्तों से भी होकर नहीं जा सकेंगे
मिल एरिया तिराहे, एवरेडी तिराहे, रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मंदिर) तिराहे, विक्रम कॉटन मिल, कर्बला तालकटोरा, लंगड़ा फाटक ओवरब्रिज, ए ब्लॉक राजाजीपुरम (यूनियन बैंक) तिराहा, भूसा मंडी तिराहे और मवैया तिराहे से मवैया ओवरब्रिज तक रास्ते बंद रहेंगे.

इन्हें रहेगी छूट
यातायात पुलिस की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक जुलूस के दौरान एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन को प्रतिबंधित रास्तों पर भी इमरजेंसी में जाने दिया जाएगा. लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर-9454405155 नंबर जारी किया गया है, जिस पर संपर्क करके मदद ली जा सकती है.

Tags: Local18, Lucknow news, Up news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *